Link Aadhaar with EPF: ईपीएफ अकाउंट से आधार लिंकिंग अनिवार्य, जानें कैसे करना है लिंक

EPF Aadhar Link: ईपीएफ अकाउंट से आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दिया गया है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे उनके पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन पर असर होगा. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आधार कार्ड अपने ईपीएफ अकाउंट से कैसे लिंक करना है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
EPFO ने 1 जून से EPF अकाउंट से आधार की लिंकिंग अनिवार्य कर दी है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organizatio) ने प्रॉविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ा नियम शुरू किया है. 1 जून से यह नया नियम लागू हो गया है. सभी पीएफ अकाउंटहोल्डर्स को अपने अकाउंट से आधार लिंक करना होगा. ईपीएफ अकाउंट से आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दिया गया है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे उनके पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन पर असर होगा. EPFO ने सभी एंप्लॉयर्स को निर्देश दिए हैं कि वो अपने कर्मचारियों का आधार उनकी ईपीएफ अकाउंट से लिंक करें.

ईपीएफ-आधार लिंकिंग से क्या होगा फायदा

अगर आपका आधार कार्ड आपके ईपीएफ अकाउंट से लिंक होगा तो आपको अपने पीएफ से ऑनलाइन पैसे निकालने में आसानी होगी. आपको इसके लिए लिए अपने एंप्लॉयर से रिक्वेस्ट अटेस्ट नहीं कराना पड़ेगा और बिना झंझट के ऑनलाइन काम होगा जाएगा. वहीं आपका ईपीएफ अकाउंट और ज्यादा सुरक्षित रहेगा क्योंकि इससे डुप्लीकेट अकाउंट बनाए जाने का खतरा कम होगा. इसके अलावा ईपीएफ और UAN से आधार लिंक रहने पर आपके डेटा में गड़बड़ी होने की आशंका भी कम हो जाएगी.

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आधार कार्ड अपने ईपीएफ अकाउंट से कैसे लिंक करना है-

अच्छी बात है कि लिंकिंग की प्रक्रिया के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प मिले हुए हैं.

PF Interest Rate : कब तक आ सकता है आपके PF डिपॉजिट पर ब्याज का पैसा, यहां देखें

ऑनलाइन लिंकिग का क्या है प्रोसेस

आप नीचे दिए गए स्टेप में अपना आधार ईपीएफ अकाउंट से लिंक कर सकते हैं-

  1. ईपीएफ की वेबसाइट EPFO Member e-SEWA पर जाएं.
  2. अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
  3. यहां ‘KYC' ऑप्शन पर जाइए, यहां इसके नीचे आपको ‘Manage' टैब दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  4. नया पेज खुलेगा. यहां आपको ‘Add KYC' पर अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको ‘Pending KYC tab' में अपनी डिटेल्स नजर आएंगी.
  5. यहां से EPFO लिंकिंग को अप्रूव करेगा, जिसके बाद आपके आधार की जानकारी ‘Approved KYC' टैब में आ जाएगी और इस तरह आपका आधार ईपीएफ से लिंक हो गया.

PF बैलेंस चेक करना है? कई तरीकों से कर सकते हैं चेक, देखें स्टेप-टू-स्टेप गाइड

ऑफलाइन कैसे कराना है लिंक

इसके लिए आपको अपने नजदीकी EPFO ऑफिस जाना होगा. यहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. अब इसमें क्या करना होगा, वो देखिए-

  1. फॉर्म में जहां पूछा जाएगा, वहां अपना नाम, आधार नंबर और UAN नंबर डालना होगा.
  2. बाकी भी कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी, वो भी भरना होगा.
  3. इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ अपने पैन कार्ड, यूएएन कार्ड (जो आप ईपीएफ की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं) और आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करा देनी होगी.
  4. आपकी डिटेल्स वेरिफाई हो जाने के बाद आपका आधार आपके UAN से लिंक कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी आपको ईपीएफ के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसज के जरिए भेज दी जाएगी.
Featured Video Of The Day
Hardoi SP Neeraj Jadaun ने लड़की से क्यों मांगी माफी
Topics mentioned in this article