मानसून में घर और गाड़ी को हुआ नुकसान ? जानिए मॉनसून डैमेज पर क्या-क्या कवर करता है आपका इंश्योरेंस प्लान

अक्सर लोग अपने इंश्योरेंस पॉलिसी की ओर उम्मीद के साथ देखते हैं कि उन्हें घर या गाड़ी के नुकसान का पूरा मुआवजा मिल जाएगा. लेकिन हकीकत यह है कि हर तरह का नुकसान इंश्योरेंस प्लान में कवर  नहीं किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Home And Vehicle Insurance Cover: मानसून के दौरान घर का बीमा सुरक्षा दे सकता है, लेकिन बीमा कितनी हद तक मदद करेगा, यह आपकी खरीदी गई पॉलिसी पर निर्भर करता है.
नई दिल्ली:

मानसून का मौसम गर्मी से राहत जरूर लाता है, लेकिन कई लोगों के लिए यह बारिश से जुड़ी दिक्कतों की वजह से मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है, खास तौर पर घर और गाड़ियों को होने वाले नुकसान के मामले में. भारी बारिश के दौरान वाटरलॉगिंग, फ्लड, छत से पानी टपकना और इलेक्ट्रिकल डैमेज जैसी समस्याएं बहुत देखने को मिलती हैं.

ऐसे समय अक्सर लोग अपने इंश्योरेंस पॉलिसी की ओर उम्मीद के साथ देखते हैं कि उन्हें घर या गाड़ी के नुकसान का पूरा मुआवजा मिल जाएगा. लेकिन हकीकत यह है कि हर तरह का नुकसान इंश्योरेंस प्लान में कवर  नहीं किया जाता है.आज हम आपको बताएंगे कि मानसून में आपके घर या कार का बीमा क्या-क्या कवर करता है, ताकि आप हर स्थिति के लिए तैयार रहें.

होम इंश्योरेंस में आमतौर पर क्या-क्या शामिल होता है?

मानसून के दौरान घर का बीमा सुरक्षा दे सकता है, लेकिन बीमा कितनी हद तक मदद करेगा, यह आपकी खरीदी गई पॉलिसी पर निर्भर करता है.

स्ट्रक्चरल डैमेज: अगर आपके घर के स्ट्रक्चर को भारी बारिश, बाढ़ या पानी के रिसाव के चलते नुकसान होता है, तो ज्यादातर कॉम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसियां मरम्मत के खर्च को कवर करती हैं.

इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट: फ्रिज, वॉशिंग मशीन या टीवी जैसे इक्विपमेंट, अगर पानी के रिसाव या बिजली गिरने की वजह से हुए शॉर्ट-सर्किट से खराब हो जाते हैं, तो इनका नुकसान भी आमतौर पर कवर होता है.

फर्नीचर और अंदर का सामान: अगर आपकी पॉलिसी में कंटेंट कवरेज शामिल है, तो फर्नीचर, कारपेट और दूसरे निजी सामानों को बारिश से हुआ नुकसान भी बीमा के तहत आता है.

Advertisement

होम इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं होता?

  • पहले से मौजूद समस्याएं जैसे छत में दरारें या दीवारों से पहले से पानी रिसना
  • अगर बीमा कंपनी को लगे कि आपकी लापरवाही से नुकसान हुआ है, तो क्लेम रिजेक्ट हो सकता है.
  • बाढ़ या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं का कवर अलग से लेना पड़ता है. अगर आपने ये ऐड-ऑन नहीं कवर लिए हैं, तो बेसिक पॉलिसी में ये नुकसान कवर नहीं होंगे.

व्हीकल इंश्योरेंस आमतौर पर क्या-क्या कवर करता है?

इंजन का डैमेज (ऐड-ऑन के साथ): स्टैंडर्ड कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी पानी की वजह से इंजन को हुए नुकसान को कवर नहीं करती जब तक आपने "इंजन प्रोटेक्शन कवर" नहीं लिया हो. मानसून में यह ऐड-ऑन बहुत जरूरी होता है.

एक्सीडेंटल डैमेज: अगर गाड़ी सड़क गीली होने की वजह से कार फिसलकर किसी चीज से टकरा जाती है, तो इससे होने वाले नुकसान को कॉम्प्रिहेंसिव प्लान आमतौर पर कवर करते हैं.

Advertisement

गिरते हुए ऑब्जेक्ट से डैमेज: अगर तूफान के दौरान कोई पेड़ या मलबा आपकी गाड़ी पर गिर जाए और डैमेज पहुंचाए, तो आमतौर पर इसे कवर किया जाता है.

व्हीकल इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं होता?

पानी से भरे इलाकों में गाड़ी चलाना: अगर आप जलभराव वाले इलाके में गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं और इंजन खराब हो जाता है, तो इसे लापरवाही माना जा सकता है और बीमा कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है.

Advertisement

Eh हर साल अपने बीमा प्लान को रिव्यू करें और जरूरी ऐड-ऑन उसमें शामिल करें.

Featured Video Of The Day
Mumbai Airport पर Delhi से Goa जा रहे IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | BREAKING NEWS