प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक में से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी है. साथ ही जो लोग लोन लेना चाहते हैं ऐसे लोगों को भी एक मौका मिलेगा. बैंक ने कुछ चयनित समयावधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 85 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है. बदले हुए नए रेट 10 अप्रैल से ही लागू हो गए हैं. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया था. इसके बाद से यह उम्मीद की जा रही थी बैंक अपने ग्राहकों सस्ते लोन का फायदा देंगे. आरबीआई की घोषणा के बाद एमसीएलआर (MCLR) में कटौती करने वाला एचडीएफसी (HDFC bank) देश का पहला बैंक है. एचडीएफसी बैंक से लोन लेने वाले लोगों को इसका फायदा होगा. इस कटौती का लाभ उन लोनधारकों को मिलेगा जिनका लोन एमसीएलआर आधारित है.
Effective Date: April 10 , 2023 | |
Tenor सोर्स : एचडीएफसी बैंक साइंट इस कमी के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर 7.80 परसेंट रह गया है. इससे पहले यह 8.65 प्रतिशत था. इसमें 85 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है. इसी के साथ एक महीने का एमसीएलआर (MCLR) भी 8.65 फीसदी से 7.95 फीसदी रह गया है. इसमें भी 70 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है. इसके अलावा तीन महीने के एमसीएलआर में 40 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है. अब यह 8.7 प्रतिशत से गिरकर 8.3 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही इस प्राइवेट बैंक ने 6 महीने का एमसीएलआर 10 बेसिस प्वॉइंट कम कर 8.7 प्रतिशत कर दिया गया है. बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति की हाल में हुई बैठक में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया था.
Advertisement बैंकों को इस रेट (MCLR) की जरूरत क्यूं पड़ती है Advertisement Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Video: Indian Army ने ऐसे किया Pakistan का आतंकी लॉन्च पैड तबाह | India | POK
Topics mentioned in this article
|