GST Collection: दिसंबर में 10% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, लगातार 7वें महीने 1.60 लाख करोड़ से अधिक

GST Collection December 2023: वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि अप्रैल-दिसंबर, 2023 की अवधि में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 14.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
GST collection in December 2023: वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने की अवधि में औसत मासिक टैक्स कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है.
नई दिल्ली:

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन दिसंबर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान अवधि में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था.

अप्रैल-दिसंबर, 2023  में ग्रॉस GST कलेक्शन 12% बढ़ा
मंत्रालय ने बयान में कहा कि इसके साथ ही अप्रैल-दिसंबर, 2023 की अवधि में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 14.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल की समान अवधि में इन नौ महीनों में जीएसटी कलेक्शन 13.40 लाख करोड़ रुपये रहा था.

लगातार 7वें महीने 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन
इस तरह वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने की अवधि में औसत मासिक टैक्स कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में दर्ज 1.49 लाख करोड़ रुपये के औसत कलेक्शन से 12 प्रतिशत अधिक है.

खास बात यह है कि दिसंबर इस साल का सातवां महीना है जिसमें 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘दिसंबर में  ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,64,882 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 84,255 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 41,534 करोड़ रुपये सहित) है.इसके अलावा उपकर के रूप में 12,249 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 1,079 करोड़ रुपये सहित) का कलेक्शन हुआ है.” 

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article