सरकार ने PPF और SSY सहित स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, जानें किसमें ज्यादा फायदा?

छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD), महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) किसान विकास पत्र (KVP) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMS) को शामिल किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Small savings schemes: छोटी बचत योजनाओं में सबसे अधिक 8.2 प्रतिशत का ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhhi Scheme) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) पर मिल रहा है.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की ओर से अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के लिए छोटी बचत योजनाओं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं गया है.सरकार के इस फैसले के बाद छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर जुलाई से सितंबर की अवधि में मिल रही ब्याज दर ही जारी रहेगी.

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी 1 अक्टूबर, 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस दौरान वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई, 2024 से 30 सितंबर, 2024) के लिए अधिसूचित की गई ब्याज दरें ही लागू रहेंगी.

छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD), महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) किसान विकास पत्र (KVP) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMS) को शामिल किया जाता है.

सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे अधिक 8.2 प्रतिशत का ब्याज

छोटी बचत योजनाओं में सबसे अधिक 8.2 प्रतिशत का ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhhi Scheme) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) पर मिल रहा है. इसके बाद नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7 प्रतिशत, किसान विकास पत्र और महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.5 प्रतिशत, मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) पर 7.4 प्रतिशत और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है.

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Account) पर 4 प्रतिशत, एक साल के टर्म डिपॉजिट पर 6.9 प्रतिशत, दो साल के टर्म डिपाजिट पर 7 प्रतिशत, तीन साल के टर्म डिपाजिट पर 7.1 प्रतिशत, पांच साल के टर्म डिपाजिट पर 7.5 प्रतिशत और पांच साल की आरडी पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित