स्वर्ण बॉन्ड योजना के लिए 5,926 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पहली किस्त में स्वर्ण बॉन्ड की खरीदारी 19 जून से लेकर 23 जून तक की जा सकेगी. इस दौरान खरीदे जाने वाले स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य तय.
नई दिल्ली:

सरकार ने सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी SGB Sovereign Gold Bond) योजना 2023-24 की सोमवार से शुरू हो रही पहली किस्त के लिए सोने का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पहली किस्त में स्वर्ण बॉन्ड की खरीदारी 19 जून से लेकर 23 जून तक की जा सकेगी. इस दौरान खरीदे जाने वाले स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को खरीद पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,876 रुपये प्रति ग्राम होगी.

बॉन्ड को बैंकों, चिह्नित डाकखानों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और शेयर बाजारों- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बीएसई के माध्यम से बेचा जा सकेगा. सोने की भौतिक मांग को कम करने और घरेलू बचत के एक भाग को सोना खरीद के जरिये वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से एसजीबी योजना पहली बार नवंबर, 2015 में लाई गई थी.

स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत के आधार पर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन तय करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa
Topics mentioned in this article