Google ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया ‘गूगल वॉलेट’, मिलेंगी कई खास सुविधाएं

Google Wallet launches in India: इस नई वॉलेट सर्विस के लिए गूगल ने एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, पीवीआर और आईनॉक्स जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Google Wallet now Active for Indian Users: गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है.
नयी दिल्ली:

गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट पेश किया है. इसमें यूजर्स को लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी.कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ‘गूगल वॉलेट' को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डिजिटल वॉलेट की सर्विस बुधवार से भारत में शुरू हो गई.

गूगल के महाप्रबंधक एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा, ‘‘ गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है. यह हमारा प्राइमरी पेमेंट ऐप बना रहेगा. गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है.''

उन्होंने कहा कि इस सेवा का मकसद ‘‘ एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना है, जहां ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) और डेवलपर्स बेहतर उत्पाद बना सकें.''

इस नई सर्विस के लिए गूगल ने एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, पीवीआर और आईनॉक्स जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी की है. वहीं, उसकी आने वाले महीनों में और अधिक गठजोड़ करने की योजना है.

गूगल वॉलेट यूजर्स को फिल्म/इवेंट टिकट, बोर्डिंग पास, मेट्रो टिकट रखने, ऑपिस/कॉर्पोरेट बैज रखने और फिजिकल डॉक्यूमेंट का डिजिटलीकरण करने का विकल्प देगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ गूगल वॉलेट, सिक्योरिटी और प्राइवेसी के आधार पर बनाया गया है. गूगल खुलापन, विकल्प तथा सुरक्षा प्रदान करने के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध है.''

Advertisement

बता दें कि ‘गूगल वॉलेट'सर्विस वर्तमान में करीब 80 देशों में मुहैया कराई जा रही हैं.
 

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब