Google Maps लेकर आया ये 5 नए फीचर्स, AI अपग्रेड से साथ मिलेंगी कई खास सुविधाएं

Google Maps के सबसे इंप्रेसिव नई फीचर्स में से एक इमर्सिव व्यू (Immersive View) है. यह आपको स्ट्रीट लेवल से 3D में रूट देखने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि आप अपनी जर्नी शुरू करने से पहले ही अपने आस-पास, लैंडमार्क और डायरेक्शन से जुड़ी डिटेल व्यू प्राप्त कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Google Maps New Update: गूगल मैप नेविगेशन को अल्टरनेटिव रूट सजेशन और  ट्रैफ़िक से बचने की जानकारी देने के लिए AI अपग्रेड मिल रहा है.
नई दिल्ली:

गूगल (Google) अपने यूजर्स को गूगल मैप (Google Maps) के जरिये कई तरह की सर्विस प्रोवाइड करता है. गूगल मैप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले नेविगेशन ऐप्स में से एक है. इसके साथ ही यूजर्स को बेहतर सर्विस प्रोवाइड करने के लिए समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर्स लाते रहता है. यह लोकेशन सर्च, रूट, करेंट लोकेशन,ऑन-डिवाइस लोकेशन हिस्ट्री और टाइमलाइन क्रिएशन जैसी कई सुविधाएं अपने यूजर को उपलब्ध करा रहा है. 

हाल ही में टेक दिग्गज Google ने घोषणा की है कि वह Google Maps में AI अपग्रेड के साथ 5 नई फीचर्स ऐड करने जा रही है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में Google Maps में आपके कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं . तो चलिए इन फीचर्स के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं.


AI के जरिये गूगल मैप्स नेविगेशन होगा बेहतर 
Google मैप नेविगेशन को अल्टरनेटिव रूट सजेशन और  ट्रैफ़िक से बचने की जानकारी देने के लिए AI अपग्रेड मिल रहा है. इसके जरिये आप Google मैप यह देख पाएंगे कि बाहर निकलने या मुड़ने से बचने के लिए आपको किस लेन में जाना है और समय से पहले लेन कैसी दिखेगी. आपको सड़क की स्थिति, दुर्घटनाओं और भीड़भाड़ को लेकर  रियल टाइम अपडेट भी मिलेगा. आप इसके जरिये अपने रूट चुन पाएंगे. यदि आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए फास्ट यानी कम समय में और आसानी से पहुंचने वाले रास्ते हैं तो Google मेप आपको अल्टरनेटिव रूट की भी जानकारी देगा.

Advertisement

गूगल मैप्स सर्च फीचर है खास
इस ऐप में आपको एक और स्पेशल अपग्रेड है मिलने वाला है , जिसका नाम  गूगल मैप्स सर्च (Google Maps Search) रखा गया है.यह आपकी प्राथमिकताओं और जरूरतों से जुड़े लोकेशन को ढूंढने में आपकी मदद करने के लिए एआई का उपयोग करेगा.

Advertisement

उदाहरण के लिए, यदि आप एक रेस्टोरेट की तलाश में हैं, तो Google मैप आपको ऐसे ऑप्शन दिखाएगा जो आपके स्वाद, बजट और उपलब्धता से मैच करता हो. यह आपको बेहतर सुविधा देने के लिए  यूजर्स द्वारा सबमिट की गई फ़ोटो और रिव्यू का भी उपयोग करता है.आप अपने सर्च रिजल्ट में कई  क्राइडेरिया जैसे रेटिंग, आइटम या डिस्टेंस के आधार पर फ़िल्टर कर सकते हैं.

Advertisement

ईवी चार्जिंग स्टेशन की मिलेगी जानकारी 
यदि आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) है, तो यह फीचर खासकर आपके लिए ही है. आपको यह जानकर खुशी होगी कि Google मैप्स अपने ऐप में ईवी चार्जिंग स्टेशनों (EV charging stations) से जुड़ी जानकारी देने जा रहा है.अब ऐप आपको दिखाएगा कि सबसे करीबी चार्जिंग स्टेशन कहां हैं, उनके पास किस प्रकार का चार्जर है, वे आपकी बैटरी को कितनी तेजी से चार्ज कर सकते हैं, और उनका आखिरी बार उपयोग कब किया गया था.आप यह भी देख पाएंगे कि चार्जिंग स्टेशन खाली है या बिजी  है, ताकि आपको अपना समय या एनर्जी बर्बाद न करना पड़े.

Advertisement

इमर्सिव व्यू के साथ 3D में देखें दुनिया
Google मैप के सबसे इंप्रेसिव नई फीचर्स में से एक इमर्सिव व्यू (Immersive View) है. यह आपको स्ट्रीट लेवल से 3D में रूट देखने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि आप अपनी जर्नी शुरू करने से पहले ही अपने आस-पास, लैंडमार्क और डायरेक्शन से जुड़ी डिटेल व्यू प्राप्त कर सकते हैं. इस फीचर के जरिये आप अलग-अलग स्थानों का भी पता लगा सकते हैं और देख सकते हैं कि वे रियल टाइम में कैसे दिखते हैं.यह फीचर खास तौर पर गुम होने वाले या कंफ्यूज होने वाले  अनजान या सघन इलाकों में आपके काम आने वाला है.

Google मैप्स को मिलेगा नया AR फीचर
इस अपग्रेड के तहत Google मैप ने अपने "सर्च विद लाइव व्यू" फीचर का नाम बदलकर "लेंस इन मैप्स" कर दिया है. यह फीचर एआई के जरिये आपके कैमरे के व्यू में वस्तुओं और स्थानों, जैसे एटीएम, ट्रांजिट स्टेशन, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप और स्टोर को पहचानने और लेबल करने के लिए  मदद करती है. आप एआई से इन स्थानों के बारे में और वहां पहुंचने के तरीके के बारे में और बताने के लिए भी कह सकते हैं. अगर आप क्या जानना चाहते हैं  और आप कहां हैं, इसके आधार पर यह आपको सटीक उत्तर देगा. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध