Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी बदलाव, खरीदारी से पहले जानें 22 और 24 कैरेट सोने का भाव

Gold and Silver Prices Today on 20 September 2024: ग्लोबल मार्केट में  सोने की कीमतें इन दिनों बहुत बढ़ गई हैं. इसका कारण है कि अमेरिका की सरकार ने ब्याज दरें कम कर दी हैं. जब ब्याज दरें कम होती हैं तो लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका पैसा सुरक्षित रहेगा.

Advertisement
Read Time: 4 mins
G
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today September 20, 2024:  दुनिया भर के बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आज यानी 20 सितंबर को भारत में सोने की कीमत लगभग 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पता कर लें कि आपके शहर में सोना-चांदी का ताजा रेट  (Latest Gold Rate In India) क्या है...

देश में आज सोना- चांदी का भाव (Gold Silver Prices Today) 

देश में रेट सोने की कीमत (Gold Rate Today In India) 74,440 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 68,240 रुपये प्रति 10 है.अगर चांदी की बात करें तो  चांदी (Silver Rate Today) 90,900 रुपये किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने के भाव (24 carat gold price) में 2.45% का बदलाव आया है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 0.19% की गिरावट देखी गई है.

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate Today) 

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Today Gold Rate) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 73619 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:30  के करीब अक्टूबर की डिलीवरी वाला सोना (Latest Gold Rate In India)  0.44 प्रतिशत या 324 रुपये की बढ़त के साथ 73762 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 89992 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद 5 सितंबर की डिलीवरी वाले चांदी की कीमत (Today Silver Rate) 0.26% या 230 रुपये की तेजी के साथ 90198 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी . 

दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव? (Gold Rate in Delhi Today)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 74590 रुपये और 22 कैरेट सोना 68390 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मंबई में 24 कैरेट सोना  74440 रुपये  और 22 कैरेट सोना  68240 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 74440 रुपये और 22 कैरेट सोना 68240 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 74440 रुपये और 22 कैरेट सोना  68240 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट (Gold-Silver Rate Today)

ग्लोबल मार्केट में  सोने की कीमतें इन दिनों बहुत बढ़ गई हैं. इसका कारण है कि अमेरिका की सरकार ने ब्याज दरें कम कर दी हैं. जब ब्याज दरें कम होती हैं तो लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका पैसा सुरक्षित रहेगा.

Advertisement

स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 0.2% बढ़कर 2,592.17 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो इस सप्ताह अब तक लगभग 0.6% की वृद्धि दर्शाता है. अमेरिकी सोना वायदा (US Gold Futures) 0.1% बढ़कर 2,617.30 डॉलर हो गया. स्पॉट सिल्वर लगभग 1% बढ़कर 31.09 डॉलर प्रति औंस हो गया.

क्यों बढ़ रहे सोने के दाम?

दुनिया में कई देशों में अभी भी तनाव का माहौल है. ऐसे समय में लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश मानते हैं.दिलचस्प बात यह है कि चीन, जो सबसे ज्यादा सोना खरीदने वाला देश है, उसने पिछले महीने सोने का आयात कम कर दिया है.लेकिन फिर भी, दुनिया भर में सोने की मांग बढ़ रही है.

Advertisement

क्या अभी और महंगा होगा सोना?

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सब कुछ ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में सोने की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं. यदि ये अनुकूल बाजार स्थितियां बनी रहती हैं, तो अगले 12 महीनों में कीमतें 2,600 और 2,800 डॉलर के बीच पहुंच सकती हैं. आसान शब्दों में कहें तो सोना अभी बहुत महंगा हो गया है और आगे भी महंगा हो सकता है क्योंकि लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश मान रहे हैं.

Featured Video Of The Day
West Bengal: 2021 चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में Supreme Court ने CBI को लगाई फटकार