Gold Silver PriceToday: सोना फिर चमक रहा है और इस बार रफ्तार कुछ अलग ही है. सोमवार को बाजार खुलते ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने के जून फ्यूचर्स 96,755रुपये/10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गए. ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी, ग्लोबल अनिश्चितता और इक्विटी मार्केट में गिरावट की वजह से निवेशक अब सेफ इनवेस्टमेंट की तरफ भाग रहे हैं और इसी का फायदा सोने को मिल रहा है.
ट्रंप टैरिफ के असर से सोने की बढ़ी रफ्तार
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टेंशन ने दुनिया भर के मार्केट में हलचल मचा दी है. इसी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत $3,385 प्रति आउंस के पार चली गई. डॉलर में कमजोरी और ग्लोबल ट्रेड वॉर की वजह से इन्वेस्टर्स अब अपना पैसा सोने जैसे सुरक्षित विकल्प में लगा रहे हैं. भारत में भी इसका सीधा असर दिख रहा है.
MCX पर सोना-चांदी दोनों हुआ महंगा
21 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,501 रुपये की बढ़त के साथ 96,755रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. वहीं चांदी भी पीछे नहीं रही और 783 रुपये की तेजी के साथ 95,600 रुपये/किलो पर ट्रेड करती दिखी.
आपके शहर में क्या है आज सोने का रेट?
देश के अलग-अलग शहरों में आज यानी 21 अप्रैल को 22 और 24 कैरेट सोने के रेट में हल्का फर्क देखा गया. दिल्ली में 22 कैरेट सोना ₹88,240 और 24 कैरेट ₹96,260 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना ₹88,390 और 24 कैरेट सोना ₹96,420 रहा. कोलकाता में 22 कैरेट सोना ₹88,280 और 24 कैरेट ₹96,300 पर रहा. चेन्नई में 22 कैरेट का भाव ₹88,640 और 24 कैरेट ₹96,700 दर्ज किया गया, जबकि बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना ₹88,460 और 24 कैरेट ₹96,500 प्रति 10 ग्राम रहा.
क्यों तेजी से भाग रहा है सोना?
न सिर्फ इंटरनेशनल टेंशन बल्कि आने वाले अक्षय तृतीया जैसे फेस्टिवल्स से भी सोने की डिमांड बढ़ने वाली है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय तृतीया तक सोने की कीमत 1 लाख रुपये/10 ग्राम को पार कर सकती है.
अगर आप सोने या चांदी में निवेश का प्लान कर रहे हैं तो आज के रेट और मार्केट ट्रेंड को ध्यान से समझना जरूरी है. अभी के माहौल में यह दोनों मेटल सेफ इनवेस्टमेंट माने जा रहे हैं. लेकिन खरीदारी से पहले शहर के रेट जरूर चेक करें .