Gold Price Today: सोने-चांदी की खरीदारी का सही मौका, जानें आज कितने घट गए दाम

Gold-Silver Price Today 21 Feb 2023: कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2023 में सोने का भाव 58,000 से 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Price Today: सोने-चांदी की खरीदारी का सही मौका, जानें आज कितने घट गए दाम
सोने-चांदी (Gold-Silver Price Today) की कीमत मंगलवार यानी 21 फरवरी को एक बार फिर घट गई है. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सस्ते रेट पर सोने की खरीद का शानदार मौका
  • सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा
  • 2023 में सोने का भाव 58,000 से 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates: सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में आज अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सोने-चांदी (Gold-Silver Price Today) की कीमत मंगलवार यानी 21 फरवरी को एक बार फिर घट गई है. आज आपके पास सस्ते रेट पर सोने की खरीद का शानदार मौका है. सोने की खरीद (Gold Price Update) से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने-चांदी की खरीद करके आप कितने फायदे में रहने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में...

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.27% यानी करीब 150 रुपये घटकर 56,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत (Silver Price) में  200 रुपये की गिरावट आई है. आज चांदी सस्ता होकर 65,600 रुपये प्रतिकिलो के करीब बिक रहा है. 

देश के महानगरों में सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 56,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 56,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना  56,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव आगे भी रहेगा जारी

इस तरह देखा जाए तो चारों महानगरों में सबसे सस्ता सोना चेन्नई बिक रहा है. हालांकि, उम्मीद है कि सोने-चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा. कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2023 में सोने का भाव 58,000 से 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने में निवेश कर रहे हैं.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार बनाने में किया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.

Featured Video Of The Day
Betting App Case: Suresh Raina से ED की पूछताछ, कई बड़े नामों पर खतरा! | NDTV India
Topics mentioned in this article