Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले घट गए सोने के दाम, जानें आज कितना हुआ सस्ता

Gold Silver Price Today 9 May 2024: आज सोने की कीमत में गिरावट को शानदार खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gold-Silver Price Update: वैश्विक स्तर पर सोना 0.26 प्रतिशत गिरकर 2,316.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
नई दिल्ली:

Gold-silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में बीते कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. अक्षय तृतीया से पहले आज यानी 9 मई को  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट आई है. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) के मौके पर सोने की खरीदारी करने या सोने में निवेश करने (Gold Investment) का सोच रहे हैं तो अपने लिए अच्छी खबर है. आज सोना अपने ऑल टाईम हाई से काफी सस्ते रेट पर मिल रहा है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा (June expiry contract) के लिए सोने का भाव 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर खुला और दिन के कारोबार में 127.00 रुपये यानी (0.18%) गिरकर 71000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया.

वहीं, चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 83119.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 371 रुपये यानी 0.68% बढ़कर 83365.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है. 

आज सोने की कीमत में गिरावट को शानदार खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वैश्विक स्तर पर सोना 0.26 प्रतिशत गिरकर 2,316.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद