Gold Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold silver Latest Price Today 30 Dec 2022 In India: सभी महानगरों की तुलना में राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सबसे महंगा मिल रहा है. वहीं, चेन्नई में 24 कैरेट सोना सबसे सस्ता मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gold silver Price: आज सोने की कीमत में 290 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.
नई दिल्ली:

Gold silver Price Today: साल 2022 के खत्म होने में सिर्फ 1 दिन रह गया है. जिसके बाद नया साल 2023 (New Year 20223) शुरू हो जाएगा. अगर आप इस साल सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो यह जानना आपको लिए बेहद जरूरी है कि आज बाजार में सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है. आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 30 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने के रेट (Gold Rate Today) एक बार फिर बढ़ गए हैं. जिसके बाद सोना 290 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, चांदी की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में यह पता कर लें कि आज सोना (Gold price Today) या चांदी (Silver price Today) की खरीदारी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 290 रुपये बढ़कर 54,940 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि 22 कैरेट सोने का दाम 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. वहीं,आज चांदी का रेट (Silver rate Today) 87 रुपये गिरकर 69,680 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत (Silver Price) 767 रुपये बढ़कर 69,780 रुपये पर पहुंच गई थी.

देश के महानगरों में सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 55,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव  50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना  54,930 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 50,350 रुपये प्रति 10 ग्राम  बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट  52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 54,930 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 50,350 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. 

इस तरह देखा जाए तो सभी महानगरों की तुलना में राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सबसे महंगा मिल रहा है. वहीं, चेन्नई में 24 कैरेट सोने सबसे सस्ता मिल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: Chhath Puja के बीच शारदा सिन्हा का निधन, जानें क्यों कहते थे स्वर कोकिला