Gold Price Today: आसमान छू रहा सोने का भाव, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल, जानें ताजा रेट

Gold-Silver Price Today 20 May 2024: आज यानी 20 मई को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold-Silver Rate Today: ग्लोबल मार्केट में आज सोने का भाव ऑल टाईम रिकॉर्ड हाई $2450.49 प्रति औंस पर पहुंच गया.
नई दिल्ली:

दुनिया भर में सोने की कीमतें आज (Gold PriceToday) आसमान छू रही है. इसके साथ भी चांदी की कीमत (Silver Price Today) भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.अमेरिका में महंगाई और रिटेल सेल्स के आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यूएस फेड ब्याज दरों में कटौती (Federal Reserve Rate Cuts) कर सकता है. इसी उम्मीद में सोने के दाम (Gold Rate Today) बढ़े हैं. वहीं, मिडिल ईस्ट में फिर से तनाव (Middle East crisis) बढ़ने से भी सोने की चमक बढ़ गई है. 

सोने की कीमत ऑल टाईम रिकॉर्ड हाई पर

ग्लोबल मार्केट में आज सोने की कीमत ऑल टाईम रिकॉर्ड हाई (Spot Gold Price)  $2450.49 प्रति औंस पर पहुंच गया. इस साल अब तक कीमतों में 18.65% का उछाल आया है, जो इक्विटी और बॉन्ड के रिटर्न को पीछे छोड़  दिया है.

चांदी के दाम कई सालों के उच्चतम स्तर पर 

हाल में चांदी की कीमतें (Silver prices) भी काफी बढ़ी हैं. इसके साथ ही चांदी के दाम भी कई सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले शुक्रवार को चांदी $30 प्रति औंस के पार पहुंच गई, जो एक दशक से भी ज्यादा समय में सबसे ऊंची कीमत है. आज के कारोबार में कीमतें 32 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई हैं. इस साल चांदी की कीमतों में 32% की बढ़ोतरी हुई है, जो सोने से भी ज्यादा है.

Advertisement

MCX पर आज सोने-चांदी का भाव

आज यानी 20 मई  को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने के भाव (Gold Rate Today) बढ़ गया है. 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज 1.06% यानी 770 रुपये की वृद्धि के साथ 73750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना 72980 पर बंद हुआ था. इसके अलावा, आज  मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) भी बढ़ी है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 4.41% यानी 3849 रुपये बढ़कर 91149 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बीते दिन चांदी 87300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

Advertisement

आज दिल्ली में सोने के दाम (Gold Rate in Delhi)

आज यानी 20 मई को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ( Todays Gold Rate in Delhi) 68,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. भारत में भी सोने का आयात दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है. अप्रैल में भारत ने $3.11 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया, जो मार्च के $1.53 बिलियन डॉलर से काफी ज्यादा है. इस दौरान दिल्ली में सोने की कीमतें (Gold Prices in Delhi) 67,755 से 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहीं. 

Advertisement

हालांकि मार्च में सोने की अच्छी डिमांड थी, लेकिन ज्वैलर्स ने शादी के सीजन के लिए स्टॉक पहले से भर लिया था, जिससे कीमतों में अचानक गिरावट आ गई. लेकिन, अप्रैल में शादी के सीजन और सरकारी बैंकों द्वारा सोना खरीदने की वजह से मांग फिर से बढ़ गई, और कीमतों में उल्लेखनीय सुधार हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल