Gold Price Today: आज फिर सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम, आखिर कब होगा सस्ता?

Gold Silver Price Today 14 May 2024: ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.0306 GMT पर, हाजिर सोने की कीमत सोमवार को 1% गिरने के बाद 0.2% बढ़कर तक $2,340.77 प्रति औंस पर पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gold Rate Today on 14th May 2024: 14 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,290 रुपए प्रति 10 ग्राम  है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Rate 14 May 2024: सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी मंगलवार (14 मई) को एक बार फिर से बढ़त देखी जा रही है. आज सोना या फिर चांदी खरीदना महंगा पड़ने वाला है. आज यानी मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर  सोने के भाव (Gold Rate Today) बढ़ गया है. 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Price Today in India) आज 0.32% यानी 227 रुपये की वृद्धि के साथ 72200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना 71855 पर बंद हुआ था.

MCX पर चांदी के भाव में तेजी (Silver Rate Today)

इसके अलावा, आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) भी बढ़ी है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.55% यानी 467 रुपये बढ़कर 85353 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.बीते दिन चांदी 84886 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

दिल्ली में आज सोने का रेट (Gold Rate Today In Delhi)

बता दें कि 14 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,290 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73,370 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

ग्लोबल मार्केट में भी बढ़े सोने-चांदी के दाम

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों (Gold Price Today) में बढ़ोतरी देखी जा रही है.0306 GMT पर, सोने की हाजिर कीमत सोमवार को 1% गिरने के बाद 0.2% बढ़कर तक $2,340.77 प्रति औंस पर पहुंच गई. यूएस स्पॉट गोल्ड  0.2% बढ़कर 2,346.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं,  हाजिर चांदी 0.4% बढ़कर 28.30 डॉलर प्रति औंस पर था.

आखिर क्यों महंगा हो रहा सोना?

इसका कारण यह है कि इस सप्ताह अमेरिका में जारी होने वाले उत्पादक मूल्य सूचकांक  यानी PPI और महत्वपूर्ण रिटेल महंगाई रिपोर्टों पर निवेशकों ने ध्यान केंद्रित किया  है.महंगाई के आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर भी स्पष्टता मिल जाएगी.

एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यानी फिलहाल सोना सस्ता नहीं होने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai