Gold Price Today: वैलेंटाइन डे के दिन क्या हैं सोने-चांदी के रेट्स, यहां जानें

Gold-Silver Price Today 14 February 2023: आज  मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में तेजी देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Gold Price Update: आज, 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन अगर आप सोने (Gold) की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. वैलेंटाइन डे के दिन सोने की ज्वैलरी (Gold Jewellery) गिफ्ट के तौर पर भी खूब दिया जाता है. आज के दिन सोने की चेन से लेकर रिंग और कई तरह की ज्वैलरी काफी डिमांड में रहती हैं. ऐसे में अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. यहां हम आपको आज के सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Latest Price) के बारे में बताने जा रहा हैं. जिसे देखकर आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है.

पिछले कई दिनों से मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में उतार-चढ़ाव हो रहा है. जिसके बाद आज भी सोने के रेट (Gold Price Today) में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स (MCX) पर आज सोना (Gold Rate) 248.00 रुपये यानी (0.44%) की तेजी के साथ 56745.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. पिछले दिन सोना 56497.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी (Silver Price) 221.00 रुपये यानी (0.33%) बढ़कर 66379.00 प्रतिकिलो के करीब कारोबार कर रही है. चांदी का कल का बंद भाव 66144.00 रुपये प्रतिकिलो है. हालांकि उम्मीद है कि सोने-चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा.

देश के महानगरों में सोने का रेट (Gold Price in India)

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट  57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 57,230 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना  57,230 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article