Gold Price Today: आज क्या है सोने-चांदी का भाव, खरीदारी से पहले यहां चेक करें ताजा रेट

Gold Silver Price Today 12 June 2024: दिल्ली में 12 जून 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत  66,010 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत करीब  72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold-Silver Rate On June 12: 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Rate Today: सोने की कीमतों में आज यानी बुधवार 12 जून को कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी एनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इस घोषणा से यह पता चलने की उम्मीद है कि इस साल कब दरों में कटौती होगी. इसके साथ ही, उन्हें मई महीने की महंगाई के आंकड़े का भी इंतजार है . वहीं, चांदी की कीमतों में आई तेजी देखी जा रही है.

हालांकि, एशिया में सोने की मांग बढ़ रही है, भले ही सोने की कीमतें मई में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के आसपास थी. 

सोने की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं

ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोने की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला. 0311 GMT के अनुसार, हाजिर सोना  $2,314.89 प्रति औंस के आसपास रही. हालांकि, अमेरिकी वायदा बाजार में सोने के भाव में 0.2% की बढ़त दर्ज की गई, जो $2,331.40 प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं, चांदी की हाजिर कीमतों में 0.6% की वृद्धि के साथ यह $29.46 प्रति औंस पर पहुंच गई.

MCX पर सोने का भाव (Gold Rate Today)

वहीं, आज यानी  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर  सोने का कारोबार(Gold Rate Today) सपाट रहा है. 02.29 बजे 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज 0.03% यानी 24 रुपये की गिरावट के साथ 71466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना 71490 पर बंद हुआ था.

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

हालांकि, आज  मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) बढ़ी है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.43% यानी 385 रुपये बढ़कर 89048 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.बीते दिन चांदी 88663 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold Price in Delhi Today)

राजधानी दिल्ली में 12 जून 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत  66,010 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत करीब  72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

Advertisement

22 और 24 कैरेट में क्या है अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. वहीं,  22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. इसम में 9% अन्य मेटल जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर सोने की ज्वैलरी तैयार की जाती है.

Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत