Gold Price Today: आज देश भर में फिर बढ़ गए सोने-चांदी के दाम, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Silver Price Today 2 January 2024 : आज यानी मंगलवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोना (Gold Price Today) 63329.00 रुपये पर खुला. इसके बाद 3 बजे करीब यह 253.00 रुपये (0.4%) बढ़कर 63573.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold-Silver Price Today: दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 64,240 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: बीते कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.देश भर में आज यानी 2 जनवरी को एक बार फिर सोना-चांदी महंगा हो गया है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो पहले पता कर लें कि आज सोना-चांदी किस रेट (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए  यह पता करना जरूरी है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जनते हैं आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

24 कैरेट सोना 190 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा
देश में आज 24 कैरेट सोने का रेट 190 रुपये यानी 0.30% की बढ़त के साथ 63,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 58,2100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी (Silver Price) भी महंगी हुई हैं. आज चांदी की कीमत 0.54% यानी 400 रुपये प्रतिकिलो घटकर 74,100 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

देश के सभी महानगरों में सोने का रेट (Gold Rates)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट  64,240 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 64,090 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 64,090 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.


मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का रेट (Gold Price on MCX)
आज यानी मंगलवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोना (Gold Price Today) 63329.00 रुपये पर खुला. इसके बाद 3 बजे करीब यह 253.00 रुपये (0.4%) बढ़कर 63573.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. आज चांदी के रेट (Silver price Today) भी 0.69 फीसदी बढ़कर 74904.00 रुपये प्रतिकिलो हो गया है.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: पुतिन के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article