Gold Price Today: आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today 22 May 2024 :

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Rate Today on 21 May 2024 : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने वाली हैं.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: आज ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. ग्लोबल मार्केट में आज यानी बुधवार को सोने की कीमतें (Gold Price Today) स्थिर रहीं और  $2,400 के स्तर से ऊपर रहीं. इसकी वजह ये है कि निवेशक अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के ताजा संकेतों के लिए फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की पॉलिसी मीटिंग के मिनिट्स का इंतजार कर रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के भाव में गिरावट

0345 GMT तक हाजिर सोना (Spot Gold) $2,415.35 प्रति औंस पर टिका रहा. सोना सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई 2,449.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. अमेरिकी सोना वायदा (U.S. Gold Futures) 0.3% गिरकर 2,419 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं,  सोमवार को 11 साल से हाई लेवल को छूने के बाद हाजिर चांदी (Spot silver) 0.8% गिरकर $31.71 पर आ गई.

MCX पर सोने का भाव (Gold Rate Today)

आज यानी 20 मई  को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना  (Gold Rate Today) सस्ता हो गया है. 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना (Gold prices) आज 02:06 बजे 0.37% यानी 271 रुपये की गिरावट के साथ 73750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना 74021 पर बंद हुआ था.

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

आज एमसीएक्स (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) भी घटी है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.56% यानी 533 रुपये गिरकर 94192 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बीते दिन चांदी 94725 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

Advertisement

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold price in Delhi Today)

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

Advertisement

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,300 रुपये प्रति 10 ग्राम  और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

Advertisement

कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,300 रुपये प्रति 10 ग्राम  और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

Advertisement

चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,600 रुपये प्रति 10 ग्राम  और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

सोने-चांदी के भाव में गिरावट कब आएगी? 

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने वाली हैं. इसके कई कारण हैं. ज्वैलर्स की मांग, दुनियाभर में सोने की कितनी जरूरत है, अलग-अलग देशों के करेंसी का रेट - ये सब चीजें सोने के दाम को प्रभावित करती हैं.  इसके अलावा, ब्याज दरें, सरकार के सोने पर लगने वाले टैक्स और दुनिया की आर्थिक स्थिति भी सोने के भाव असर डालती हैं. वहीं, अगर पूरी दुनिया में मंदी का डर है, तो लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं, जिससे दाम बढ़ जाते हैं.अमेरिकी डॉलर मजबूत होने पर भी सोना थोड़ा सस्ता हो सकता है. तो कुल मिलाकर, ये सारी चीजें मिलकर सोने-चांदी के दाम तय करती हैं.
 

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?