Gold Price Today: देश भर में घट गए सोने-चांदी के दाम, खरीदारी से पहले जानें कितना हुआ सस्ता

Gold-Silver Price Today 10 Jan 2024: आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gold-Silver Price Update: देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए 62,250 रुपये और 22 कैरेट के लिए 57,020 रुपये है
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. देश भर में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है. ऐसे में आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है. अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी (Gold Buying) करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस रेट (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहा हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज आपके लिए सोना-चांदी (Today Gold Silver Price) खरीदना कितना फायदेमंद रहेगा.

सोना 170 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सस्ता (Gold Price Today)

आज  देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 170 रुपये यानी 0.27% घटकर 62,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 57,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. बीते दिन 24 कैरेट सोना 0.35% की बढ़त के साथ 62,420 और  22 कैरेट सोना  57,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था.

चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट (Silver Price Today)

वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई .आज चांदी की कीमत 0.70% यानी 500 रुपये प्रतिकिलो घटकर 71,300 रुपये प्रतिकिलो हो गई है जो कि  बीते दिन यह 7,1800 रुपये प्रतिकिलो थी.

Advertisement

देश के सभी महानगरों में सोने का रेट (Gold Rates)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 63,970 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना  63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार  बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Atishi का BJP पर निशाना, Bus Marshals की नियुक्ति पर क्या बोली?