Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना कितना फायदेमंद? जानें 10 ग्राम सोने का भाव

Gold price Today On Akshaya Tritiya 10 May 2024: एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतें 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gold price on Akshaya Tritiya 2024: भारत में सोने की कीमत 71,652 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: देश भर में आज यानी 10 मई, 2024 को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है. "अक्षय" शब्द का अर्थ  है "कभी न घटने वाला". यह अवसर सोना-चांदी (Gold silver Rate Today) और आभूषण खरीदने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने  (Buying gold on Akshaya Tritiya) से आपको अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है. मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से घर में समृद्धि आती है.

अक्षय तृतीया 2024 पर सोना खरीदने का शुभ मुहुर्त क्या है?

साल 2024 में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का सबसे अच्छा समय (Best time to Buy gold) 10 मई, 2024 की सुबह 5:33 बजे से 11 मई, 2024 की रात 2:50 बजे तक है.

सोने की कीमतें 71,652 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब

दुनिया भर में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी नौकरी के आंकड़े और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बाद सोने की कीमतों (Gold Price Today) में करीब 1% की बढ़ोतरी हुई. इससे भारत में भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं. फिलहाल भारत में सोने की कीमत (Gold Rate In India) 71,652 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. हालांकि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में थोड़ा-बहुत अंतर होता है.

MCX पर सोना-चांदी के भाव में तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोना-चांदी का भाव एक बार फिर चढ़ गया है, सोने की कीमत 71050 पर खुलने के बाद 525 रुपये या 0.74%  बढ़कर 71652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, इससे पिछे दिन सोना 71127 रुपये पर बंद हुआ था. MCX पर चांदी 83119.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला और 82994 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 1581 रुपये यानी 1.9% बढ़कर 84575 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.

2023 में सोने में निवेश पर 15% का शानदार रिटर्न

अगर सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि पिछने साल गोल्ड ने कैसा रिटर्न दिया है. 2023 में सोने ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय बाजारों में इसकी कीमतों में लगभग 15% की बढ़ोतरी हुई. इसकी कई वजहें रही जैसे दुनिया में तनाव की स्थिति, केंद्रीय बैंकों के फैसले, अमेरिकी डॉलर का उतार-चढ़ाव और अमेरिकी ब्याज दरों में बदलाव आदि.  

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में सोने की मांग 3% बढ़ी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की पहली तिमाही में दुनियाभर में सोने की मांग 3% बढ़ी. यह 2016 के बाद पहली तिमाही में सबसे ज्यादा मांग है. सोने की मांग बढ़ने का मुख्य कारण ये है को दुनिया भर के बैंक लगातार सोने की खरीद कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग मिडिल ईस्टमें बढ़ते तनाव के बीत सोने को निवेश को एक बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं.

Advertisement

सोना कब होगा सस्ता (Gold Investment Strategy)

एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतें (Akshaya Tritiya 2024 2024 Gold Rate) 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं. वहीं, अगर सोने की कीमतें 65,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे चली जाती हैं, तो फिर से घटने का सिलसिला शुरू हो सकता है. हालांकि, अगर सोने की कीमतें 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर रहती हैं, तो निवेशकों के लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सोना (Should You Buy Gold) जमा करने का अच्छा मौका है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान