Gold-Silver Price Today: आज घट गए सोने-चांदी के दाम, जानें कितना हुआ सस्ता

Gold Silver Price 16 January 2024: बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. इसका इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Gold-Silver Price Update:देश में आज 24 कैरेट सोने का दाम घटकर 62,660 रुपये और 22 कैरेट सोने का दाम 57,400 रुपये है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बीते कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव के बाद आज देश भर में सोना-चांदी सस्ता (Gold silver cheap in india) हो गया है. ऐसे में आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है. लेकिन सोने-चांदी की खरीद से पहले इसके लेटेस्ट रेट (Today Gold Siver Price) पता कर लें. अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस रेट (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है.

22 कैरेट सोने का दाम 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

देश में आज 24 कैरेट सोने का दाम घटकर 62,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 400 रुपये (0.55%) की गिरावट के साथ 71,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

देश के सभी महानगरों में सोने का रेट (Gold Rates)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 63,970 रुपये और 22 कैरेट 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये और 22 कैरेट  47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Price Today)

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में गिरावट आई है. आज MCX पर सोना 62461.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 239.00 रुपये (0.38%) की गिरावट के साथ 62326.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 72471.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 2:45 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 336.00 रुपये (0.46%) घटकर 73987.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.

Advertisement

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध

बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. इसका इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: Bhopal में BJP युवा मोर्चा का प्रदर्शन, Congress के खिलाफ जमकर लगाए नारे