Gold Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें भाव

Gold and Silver Prices Today on 2 December 2024: इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 75,867 रुपये है, जबकि शुक्रवार को भाव 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Silver Rate Today 2 December 2024 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली:

सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)  पर सोने का दिसंबर वायदा 1% से ज्यादा टूट चुका है. फिलहाल सोना वायदा 780 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट के साथ 75,580 रुपये के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. हालांकि सोना वायदा सोमवार की सुबह अच्छी बढ़त के साथ खुला था, लेकिन धीरे-धीरे ये मुनाफावसूली की चपेट में आ गया.

नवंबर में 4,200 रुपये टूटा सोना

फेस्टिव डिमांड के बावजूद बीता नवंबर का महीना सोने (Gold Rate In India)के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ, पूरी महीने सोना वायदा करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. 1 नवंबर को सोना वायदा 78,867 रुपये था, नवंबर के आखिरी ट्रेडिंग दिन 29 नवंबर को सोना वायदा 76,374 रुपये पर बंद हुआ. सोना वायदा अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से अबतक 4,200 रुपये तक टूट चुका है.

इसी तरह चांदी की चमक (Silver Rate Today) भी और फीकी हुई है. सोमवार को इंट्राडे के दौरान चांदी का दिसंबर वायदा MCX पर 1,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटा और 87,800 रुपये तक आ गया. चांदी वायदा नवंबर महीने में 6,600 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. 1 नवंबर को चांदी वायदा 95,483 रुपये पर था, जबकि नवंबर के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में ये 88,881 रुपये प्रति किलो था. चांदी वायदा अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई 1,00,289 रुपये से करीब 12,500 रुपये नीचे आ चुका है.

Advertisement

जानें 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today)

ज्वेलर्स की दुकानों पर भी सोने की कीमतों में कमी (Gold Become Cheaper) आई है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 75,867 रुपये है, जबकि शुक्रवार को भाव 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. एक किलो चांदी का रेट 88,051 रुपये है, जबकि शुक्रवार को ये 89,383 रुपये प्रति किलो था.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर सोने का फरवरी वायदा 36 डॉलर की गिरावट के साथ 2,644 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. सोना वायदा अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 180 डॉलर प्रति आउंस तक टूट चुका है. चांदी वायदा भी 31 डॉलर के नीचे 30.512 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है.

Advertisement

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह

सोने और चांदी की कीमतों  (Gold and Silver Prices Today) में ये गिरावट कई कारणों से है. पहली वजह है डॉलर की मजबूती, दरअसल, अमेरिका के इलेक्टेड प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को धमकी दी है कि अगर इन देशों ने डॉलर को रिप्लेस कर किसी और करेंसी में ट्रेड करने की कोशिश की तो वो उन पर 100% टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप की इस धमकी का असर ये हुआ कि डॉलर मजबूत हो गया, डॉलर के मजबूत होने से कमोडिटीज पर निगेटिव असर पड़ता है. जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Bijapur में Naxali Attack में 9 जवान शहीद, बड़ी साजिश के चलते किया गया IED Blast