Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आज हुआ इतना सस्ता, फटाफट चेक करें रेट

Gold Silver Price 13 June 2024: अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.4% की गिरावट के साथ 2,313.92 डॉलर प्रति औंस पर रहा. जबकि हाजिर चांदी की कीमतों में 1.9% की गिरावट आई और यह 29.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Gold and Silver Price Today on 13th June 2024: इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि  2024 की दूसरी छमाही में सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है. 
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today: आज यानी 13 जून को अंतरराष्ट्रीय बाजार सहित भारत में  भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में  गिरावट आई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी बैठक में इस साल के अंत में केवल एक बार ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेत दिए, जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ. इस वजह से सोने की डिमांड कम हुई और दाम गिर गए. भारत में 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाले सोने की वायदा की कीमत (Gold Price in India) 71,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलकर कुछ ही मिनटों में 71,401 रुपये तक गिर गई. 

MCX पर सोने का भाव (Gold Rate Today)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के भाव (Gold Rate Today) में गिरावट देखने को मिल रही है. 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना (Today Gold Rate) सुबह 09.35 बजे  515.00 रुपये (0.72%) लुढ़ककर 71455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, दोपहर 1 बजे के करीब सोने का भाव (Today Gold Price) 444 रुपये यानी 0.62% गिरकर 71526 पर आ गया.

Advertisement

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

इसके अलावा, आज यानी सोमवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भारी गिरावट आई है.  5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी सुबह 09.36 बजे 1970.00 रुपये यानी 2.18% गिरकर 88475 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी. वहीं, 1 बजे के करीब  चांदी 1592.00 रुपये (1.76%)की कमजोरी के साथ 88853 पर  ट्रेड कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरे सोने चांदी के दाम (Gold-Silver Rate)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम (Gold Prices) कम हुए हैं. हाजिर सोना (Spot gold) 0.4% की गिरावट के साथ 2,313.92 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं, अमेरिकी सोने के वायदा (US Gold Futures) दाम 1.1% गिरकर 2,329.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों (Silver Prices) में भी गिरावट दर्ज की गई. हाजिर चांदी की कीमतों (Spot Silver) में 1.9% की गिरावट आई और यह 29.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि  2024 की दूसरी छमाही में सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है. 

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क जरूर चेक करें. सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदें.

Featured Video Of The Day
Mumbai के Mahalakshmi Race Course के अस्तित्व का संघर्ष क्या अब खत्म होगा?