Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की चमक भी बढ़ी, खरीदारी से पहले जाने आज क्या है रेट

Gold and Silver Prices Today on July 10: एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल सोने की कीमतों में अच्छी-खासी तेजी आई है. इसके पीछे यूएस फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें, जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता और प्रमुख सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की मजबूत खरीद को कारण बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Rate Today In India: सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Rate Today: दुनिया भर में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में आज यानी 10 जुलाई को मामूली बढ़त देखी जा रही है. इसके साथ ही भारत में भी सोने और चांदी (Gold Price in India) के दाम बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी की हाजिर (Spot) कीमतों में मामूली तेजी आई. हाजिर सोना (Spot Gold) 2,365.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, अमेरिकी बाजार में सोने के वायदा भाव (US Gold Futures) में 0.2% की बढ़त दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर, हाजिर चांदी की कीमतों (Spot Silver Prices Today) में 0.1% की गिरावट आई 

MCX पर सोने का भाव (Gold Rate Today)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के भाव (Today Gold Rate)  में तेजी देखने को मिल रही है. 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना दोपहर 1.22 बजे के करीब 248 रुपये यानी 0.34 % चढ़कर 72646 पर आ गया. 

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

इसके अलावा, आज MCX पर चांदी की कीमत (Today Silver Rate)  में तेज उछाल देखी जा रही है. 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी  231 रुपये  (0.25%) की बढ़त के साथ 93200 पर ट्रेड कर रही है.

Advertisement

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold price in Delhi Today)

10 जुलाई को 2024 को राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate in Delhi Today) 156 रुपये बढ़कर 66,559 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 170 रुपये बढ़कर 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत ₹90,800 रुपये हो गई है.

Advertisement

इस वजह से बढ़ रहे सोने के दाम (Gold Prices)

एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल सोने की कीमतों में अच्छी-खासी तेजी आई है. इसके पीछे यूएस फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें, जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता और प्रमुख सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की मजबूत खरीद को कारण बताया जा रहा है.

Advertisement

आपको सोना क्यों खरीदना चाहिए ?

सोना हमेशा से लोगों के लिए पहली पसंद रही है. इसका इस्तेमाल गहनों के अलावा निवेश के लिए भी किया जाता है. सोना (Gold Investment) एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. सोना महंगाई और घटती हुई करेंसी के मूल्य में गिरावट के समय में भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि, सोना खरीदने से पहले आपको सोने-चांदी की कीमतों (Latest Gold Rate In India) पर नजर रखनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National