Gold Price Today: आज सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा? जानें आपके शहर में 10 ग्राम सोने का रेट

Gold And Silver Rate Today on January 15, 2025: भारतीय बाजार में भी आगामी बजट 2025 (Budget 2025) से पहले लोग सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Rate Today 15th Jan 2025: सोने की कीमतों में वैश्विक और घरेलू मांग की स्थिति के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली:

आज यानी 15 जनवरी 2025 को भारत में  सोने की कीमत (Gold Rate in India) 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. India Bullion Association के अनुसार, पिछले सप्ताह के अंत में, दिल्ली में सोने की कीमतें 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं. जिसके मुकाबले आज सोने का भाव 250 रुपये कम है.

इस गिरावट के बावजूद, सोने की कीमतों में वैश्विक और घरेलू मांग की स्थिति के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, चांदी (Silver Price Today)  90,720 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने के रेट (Gold Price Today)

दिल्ली में सोने की कीमत ₹78,170 प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई में यह ₹78,310 प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में सोने की कीमत ₹78,210 प्रति 10 ग्राम रही, वहीं बेंगलुरु में ₹78,370 प्रति 10 ग्राम पर सोने की कीमत दर्ज की गई. चेन्नई में सोने की कीमत सबसे अधिक ₹78,540 प्रति 10 ग्राम है.

सोने की कीमतों में गिरावट के कारण

सोने की कीमतों में गिरावट के कारणों में वैश्विक अनिश्चितता (Global Uncertainty), अमेरिका की मौद्रिक नीतियां (US Monetary Policies), और ब्रिटेन का बजट संकट (UK Budget Crisis) प्रमुख रूप से शामिल हैं. ये सभी कारक सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग को बढ़ाते हैं. 

HDFC Securities के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सॉमिल गांधी का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों को अमेरिका के आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और ब्रिटेन के बजट संकट से जोड़कर देखा जा सकता है. इसके अलावा, भारतीय बाजार में भी आगामी बजट 2025 (Budget 2025) से पहले लोग सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ी है.

MCX पर सोने और चांदी के फ्यूचर रेट्स ( Gold Future Rates)

2 फरवरी 2025 के लिए MCX पर सोने का फ्यूचर प्राइस (Gold Futures Price) 78451.00 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कि 295 रुपये (0.38%) बढ़त दिखाता है.वहीं, 5 फरवरी 2025 के लिए चांदी का  फ्यूचर प्राइस (Silver Futures Price) 90957 रुपये प्रति किलोग्राम है.यह 401.रुपये (0.44%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

Featured Video Of The Day
IIT Wale Baba Interview: क्या है Abhay Singh की असली कहानी? | Maha Kumbh 2025 | NDTV Exclusive