वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6.13 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल

आयकर विभाग ने ट्वीट कर ने लिखा है, ‘‘ कल 30 जुलाई 2023 तक 6.13 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए. आज 31 जुलाई दोपहर 12 बजे तक 11.03 लाख और आईटीआर और दाखिल किए गए.'

विज्ञापन
Read Time: 1 min
31 जुलाई तक आयकर रिटर्न दाखिल किया जाना है.
नई दिल्ली:

देश में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अभी तक 6.13 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं. आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी दी. उसने लिखा है, ‘‘ कल 30 जुलाई 2023 तक 6.13 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए. आज 31 जुलाई दोपहर 12 बजे तक 11.03 लाख और आईटीआर और दाखिल किए गए.''

पिछले साल 31 जुलाई तक करीब 5.83 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे.

आईटीआर दाखिल करने में मदद के लिए आयकर विभाग की हेल्पडेसक और वेबसाइट पर चौबिसों घंटे सेवाएं उपलब्ध हैं.

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख आज यानी 31 जुलाई 2023 है.

Featured Video Of The Day
Chhangur Baba को लेकर CM Yogi का बड़ा बयान, कहा- देश का स्वरूप बिगाड़ने की कोशिश | UP News
Topics mentioned in this article