Petrol Diesel Price: आज सुबह बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता

Petrol and Diesel Prices on August 9: बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कई वजहों से बदलती हैं. खासकर जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि होती है, तो भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव भी बढ़ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Petrol and Diesel Rate Today in India: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 9 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol and Diesel Prices) जारी कर दी हैं. देश भर में हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज बिहार, यूपी, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Rates) घट गई हैं. वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित देश के कुछ राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. यहां हम आपको बताने जा रहे रहे हैं कि देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं...

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)

    • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

    जानें क्यों हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें  बदलती हैं?

    जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि होती है, तो भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव भी बढ़ जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कई वजहों से बदलती हैं जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उतार-चढ़ाव के अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, फ्यूल डिमांड, रिफाइनिंग लागत, आदि शामिल हैं.

    इसके साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा वैट (VAT) वसूला जाता है. इसके बाद तेल की कीमतें तय की जाती है.

    SMS के जरिए पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव

    आप  घर बैठे SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Rate Today in India) के रेट जान सकते हैं. इसके लिए अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. अगर BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम जान कर सकते हैं. वहीं, अगर HPCL के कस्टमर हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

    Featured Video Of The Day
    Monsoon 2025: देश में बाढ़-बारिश का कहर... रफ्तार में देखें तबाही की 50 बड़ी खबरें | Top 50 News