Petrol Diesel Price: आज देश भर में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price on 17 July 2024 : जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आती होती है, तो भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट भी बढ़ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Petrol And Diesel Prices In India: राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 17 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol and Diesel Prices) जारी कर दी हैं. देश भर में हर सुबह 6 बजे  पेट्रोल-डीजल के दाम बदल दिए जाते हैं. आज के समय में पेट्रोल और डीजल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. गाड़ी चलाने से लेकर बिजली बनाने तक में इनका इस्तेमाल हर जगह होता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है.

अगर देश के महानगरों की बात करें तो देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई ,चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.76 रुपये और डीजल की कीमत 92.35 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव की वजह

 पेट्रोल और डीजल की कीमत कई वजहों से बदलती हैं जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उतार-चढ़ाव के अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, फ्यूल डिमांड,रिफाइनिंग लागत, आदि शामिल हैं.

जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि होती है, तो भारत में भी पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ जाते हैं. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार द्वार लगाए गए एक्साइज ड्यूटी और अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैल्यू-एडेड-टैक्स या वैट (VAT) को जोड़कर तेल की कीमतें तय की जाती है. VAT की दरें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf के Status में कोई बदलाव नहीं, Supreme Court के आदेश पर क्या बोले Asaduddin Owaisi | BREAKING