Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता?

Petrol Diesel Price 27 March 2024: सरकार ने लगभग एक दशक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपने नियंत्रण से मुक्त कर दिया था. अब पेट्रोलियम कंपनियां ही तेल की कीमतें तय करती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Petrol And Diesel Prices In India: महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे, जबकि डीजल में 23 पैसे का इजाफा किया गया है.
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 27 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट जारी करती हैं. जिसके मुताबिक,आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इसकी कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है. जबकि कई जगहों पर कीमतें स्थिर हैं. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate Today) किस भाव पर मिल रहा है. चलिए जानते हैं कि आज देश भर में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate Today) में कितना बदलाव हुआ है.

महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर है.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा (Petrol-Diesel Rate)

आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगी हो गई हैं. महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे का इजाफा किया गया है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 104.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम 23 पैसे बढ़े हैं और यह 90.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, बिहार में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 107.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 18 पैसे बढ़कर 94.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान,तेलंगाना और यूपी में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है.

वहीं, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश, मणिपुर, तामिलनाडु और त्रिपुरा में  पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है.

बता दें कि सरकार ने लगभग एक दशक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel latest Price) को अपने नियंत्रण से मुक्त कर दिया था. अब पेट्रोलियम कंपनियां ही तेल की कीमतें तय करती हैं. देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) फ्यूल रेट (Fuel Rates) जारी करती हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) पर आधारित होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: Raj Thackeray के बजाय Uddhav को Shiv Sena की कमान क्यों सौंपी गई ?