Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, टंकी फुल करवाने से पहले जानें आपके शहर में क्या भाव

Petrol and Diesel Prices on August 14: जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होती है, तो भारत में भी पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Petrol and Diesel Rate Today in India: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 14 अगस्त, 2024 को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol and Diesel Prices) जारी कर दी हैं. देश भर में हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां हम आपको बताने जा रहे रहे हैं कि देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट है. तो चलिए जानते हैं...

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट 

    • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

    बिहार सहित इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

    राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 5 पैसे बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 5 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा, यूपी में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे बढ़कर 87.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.  

    वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra Today) 15 पैसे बढ़कर 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 14 पैसे बढ़कर 90.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

    SMS के जरिए पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव

    आप  घर बैठे SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Rate Today in India) के रेट जान सकते हैं. इसके लिए अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. अगर BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम जान कर सकते हैं. वहीं, अगर HPCL के कस्टमर हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

    पेट्रोल-डीजल की कीमतें कैसे तय की जाती हैं?

    जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होती है, तो भारत में भी पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कई वजहों से बदलती हैं जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उतार-चढ़ाव के अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, फ्यूल डिमांड, रिफाइनिंग लागत, आदि शामिल हैं. 

    इसके साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा वैट (VAT) वसूला जाता है. इसके बाद तेल की कीमतें तय की जाती है.

    Advertisement
    Featured Video Of The Day
    Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र