अगर आप रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं तो अब आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है. 15 अगस्त 2025 से देशभर में फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) लॉन्च होने जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्लान की घोषणा की है. ये पास खासतौर पर प्राइवेट गाड़ियों जैसे कार, जीप, वैन के लिए है और यह चुनिंदा नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर मान्य होगा.
FASTag Annual Pass क्या है ?
यह एक प्रीपेड टोल पास है जो एक बार खरीदने पर एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले हो) तक मान्य रहेगा. इस पास से जुड़ी गाड़ी को टोल प्लाजा पर अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. यानी अब हर बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म हो जाएगी.
जानें FASTag Annual Pass की कीमत, कहां से खरीदें?
इस पास की कीमत 3,000 रुपये रखी गई है, जो 2025-26 के लिए बेस प्राइस है.इस एनुअल पास के जरिये सिर्फ 3000 रुपये में 200 ट्रिप कर सकते हैं यानी हर ट्रिप पर सिर्फ 15 रुपये का खर्च आएगा. इसे आप राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
कैसे होगा एक्टिवेशन?
- सबसे पहले Rajmarg Yatra App खोलें या NHAI/MoRTH पोर्टल पर जाएं.
- गाड़ी की डिटेल और FASTag से जुड़ी जानकारी भरें.
- ध्यान रहे कि आपकी गाड़ी ब्लैकलिस्ट न हो और FASTag ठीक से विंडशील्ड पर चिपका हो.
- 3000 रुपये का पेमेंट करें और दो घंटे के भीतर आपका पास एक्टिव हो जाएगा.
- एक्टिवेशन की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी.
कब तक वैलिड रहेगा ये FASTag Annual Pass ?
यह पास एक साल या 200 ट्रिप, जो पहले पूरी हो जाए, तक वैलिड रहेगा. इसके बाद आपका FASTag फिर से नॉर्मल पे-पर-यूज मोड में चला जाएगा.
क्या यह पास दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल हो सकता है?
नहीं, यह पास नॉन-ट्रांसफरेबल है. यह केवल उस गाड़ी के लिए मान्य रहेगा जिस पर FASTag चिपका और रजिस्टर किया गया है. किसी और गाड़ी में इस्तेमाल करने पर यह डिएक्टिवेट हो जाएगा.
किन गाड़ियों पर नहीं मिलेगा यह पास?
यह सुविधा केवल प्राइवेट, नॉन-कमर्शियल गाड़ियों जैसे कार, जीप, वैन के लिए है. कमर्शियल व्हीकल्स या दूसरी कैटेगरी की गाड़ियों पर इसका इस्तेमाल करने पर पास कैंसिल हो जाएगा. इसके लिए VAHAN डाटाबेस से वेरिफिकेशन किया जाएगा.
एक ट्रिप कैसे काउंट होगा?
- अगर आप किसी पॉइंट-बेस्ड टोल प्लाजा को पार करते हैं, तो एक क्रॉसिंग एक ट्रिप मानी जाएगी.
- अगर आप जाकर लौटते हैं, तो यह दो ट्रिप माना जाएगा.
- क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम में एक एंट्री और एग्जिट एक ट्रिप के बराबर माना जाएगा.
कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान
- यह पास केवल NHAI और नेशनल एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा.
- राज्य सरकार या लोकल बॉडी द्वारा चलाए जा रहे टोल पर अलग से शुल्क लग सकता है.
- यह पास नॉन-रिफंडेबल और नॉन-ट्रांसफरेबल है.
- एनुअल पास खरीदने के लिए नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं, पुराने FASTag पर ही एक्टिवेट हो जाएगा, बशर्ते वह सभी मानकों पर खरा उतरता हो.
FASTag Annual Pass उन लोगों के लिए एक जबरदस्त सुविधा है जो रोजाना या बार-बार टोल रोड से सफर करते हैं. इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि बार-बार टोल रुकावट से भी छुटकारा मिलेगा. ऐसे में 15 अगस्त से पहले ही Rajmarg Yatra ऐप पर जाकर इसे बुक करें और Independence Day से एक नया, टेंशन-फ्री सफर शुरू करें.