EPFO ने मार्च में 13.40 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े, सालाना आधार पर 13.22 प्रतिशत की वृद्धि

EPFO subscribers Data: श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, “मार्च में जुड़े 13.40 लाख सब्सक्राइबर्स में लगभग 7.58 लाख नए सब्सक्राइबर्स ईपीएफओ के दायरे में पहली बार आए हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
EPFO subscribers Data: ईपीएफओ ने कहा कि नए जुड़ने वाले मेंबर में सर्वाधिक नामांकन 18-21 आयुवर्ग के थे.
नई दिल्ली:

EPFO subscribers Data: रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) का मैनेजमेंट करने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EPFO) ने  मार्च में शुद्ध आधार पर 13.40 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. इसके साथ ही बीते वित्त वर्ष में कुल 1.39 करोड़ सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं. श्रम मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इससे पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने शुद्ध आधार पर 1.22 करोड़ सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscriber) जोड़े थे.

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, “मार्च में जुड़े 13.40 लाख सब्सक्राइबर्स में लगभग 7.58 लाख नए सब्सक्राइबर्स ईपीएफओ के दायरे में पहली बार आए हैं.” बयान में कहा गया, “वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सालाना आधार पर 13.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ लगभग 1.39 करोड़ सब्सक्राइबर्स शुद्ध रूप से जोड़े गए हैं.” इससे पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध रूप से 1.22 करोड़ सब्सक्राइबर्स जुड़े थे.

ईपीएफओ ने कहा कि नए जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स में सर्वाधिक नामांकन 18-21 आयुवर्ग के थे. इनकी संख्या 2.35 लाख थी. इसके बाद 22-25 आयुवर्ग के 1.94 लाख सब्सक्राइबर्स शामिल हुए. मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस महीने जुड़े कुल सब्सक्राइबर्स में 18-25 आयुवर्ग के नए सब्सक्राइबर्स 56.60 प्रतिशत हैं.

आंकड़ों के अनुसार, लगभग 10.09 लाख सब्सक्राइबर्स ने ईपीएफओ की सदस्यता दोबारा ली. यानी इन सदस्यों ने नौकरी बदली. लैंगिक आधार पर मार्च में शुद्ध रूप से 2.57 लाख महिला मेंबर जुड़ीं, जो इस महीने जुड़े कुल मेंबर (EPFO Member) का 19.21 प्रतिशत था. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article