EPFO: गुड न्यूज...अब PF अकाउंट से विड्रॉल करना होगा आसान, जल्द ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा

PF withdrawal from ATM: EPFO अपनी आईटी सिस्टम को एडवांस बना रहा है, जिससे पीएफ दावेदारों और लाभार्थियों को न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपनी जमा राशि निकालने का अवसर मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
EPF or PF Withdrawal Rules 2024: अब आपको अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा.
नई दिल्ली:

PF Withdrawal Rules 2024:  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों सदस्यों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है.EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है. अब आपको अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा. जल्द ही आप सीधे ATM से अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे. आइए  इस नए बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब उसके सब्सक्राइबर सीधे ATM से अपनी भविष्य निधि का पैसा निकाल सकेंगे. यह सुविधा जनवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है.

श्रम सचिव सुमिता डावरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि EPFO दावों का निपटारा तेजी से कर रहा है और लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए EPFO से पैसा निकालने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए काम कर रहा है. अब एक दावेदार, लाभार्थी या इंश्योर्ड व्यक्ति न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ ATM से अपने दावों तक आसानी से पहुंच सकेगा.

यह फैसला EPFO के सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि अब उन्हें अपने PF के पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा.

जनवरी 2025 से शुरू होगी नई सुविधा

श्रम सचिव के मुताबिक, यह सुविधा जनवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है.EPFO अपनी आईटी सिस्टम को एडवांस बना रहा है, जिससे पीएफ दावेदारों और लाभार्थियों को न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपनी जमा राशि निकालने का अवसर मिलेगा. जनवरी 2025 से, पीएफ निकासी के लिए एक स्पेशल कार्ड जारी किया जाएगा. इस कार्ड के माध्यम से सदस्य एटीएम का उपयोग करके सीधे अपने खाते से पैसा निकाल सकेंगे. 

EPFO के पास 7 करोड़ से अधिक सक्रिय सब्सक्राइबर्स हैं. श्रम सचिव ने EPFO सब्सक्राइबर्स के जीवन को आसान बनाने के लिए EPFO सेवाओं में सुधार के सरकार के प्रयासों पर भी जोर दिया है.

EPFO के पास 24.75 लाख करोड़ का फंड

EPFO के पास 31 मार्च, 2024 तक 24.75 लाख करोड़ रुपये का फंड था. इस फंड का एक बड़ा हिस्सा डेट और ETF में निवेश किया गया है.

ये भी पढ़ें-  PF अकाउंट से कितना पैसा निकाल लेने पर पेंशन नहीं मिलती है? अगर पेंशन चाहिए तो जान लें ये नियम

Advertisement

PF अकाउंट के जरिए 60 साल बाद कितनी पेंशन मिलेगी? जानें EPFO के नियम और कैलकुलेशन

Featured Video Of The Day
Indian Army Day: सेना दिवस पर देश के नए निगेहबां रोबोटिक डॉग्स ने किया मार्चपास्ट | NDTV Xplainer