EPFO 3.0: अब PF अकाउंट से पैसा निकालना होगा और भी आसान, 7 करोड़ मेंबर्स को होगा फायदा

इस साल जून तक EPFO 3.0 लागू होने की पुष्टि करते हुए, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने हाल ही में कहा था कि यह नया अपडेट एफिशिएंसी इम्प्रूव करेगा और EPFO सदस्यों को एक सहज अनुभव प्रदान करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
EPFO Update : EPFO 3.0 खासकर PF विड्रॉल और यूजर एक्सपीरियंस के मामले में मौजूदा सिस्टम से बेहतर होगा,
नई दिल्ली:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में EPFO 3.0 की घोषणा की है, यह एक गेम-चेंजिंग अपग्रेड है जो 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को सेवाएं प्रदान करने के तरीके में कुछ बड़े बदलाव ले कर आ रहा है. इस साल जून तक EPFO 3.0 लागू होने की पुष्टि करते हुए, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने हाल ही में कहा था कि यह नया अपडेट एफिशिएंसी इम्प्रूव करेगा और EPFO सदस्यों को एक सहज अनुभव प्रदान करेगा.

EPFO 3.0 मौजूदा सिस्टम से कैसे अलग है?

EPFO 3.0 मौजूदा सिस्टम से बेहतर होगा, खासकर PF विड्रॉल और यूजर एक्सपीरियंस के मामले में. मौजूदा समय में, EPF मेंबर्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन रिक्वेस्ट जमा करने के बाद विड्रॉल के लिए 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. उन्हें विड्रॉल प्रोसेस शुरू करने से पहले कंपनी का सत्यापन (Attestation) देने के लिए भी कहा जाता है.

EPFO 3.0 के साथ, रिटायरमेंट फंड बॉडी ATM-इनेबल्ड विड्रॉल की इजाजत देगी. यानी EPF मेंबर्स को अब अपना पैसा निकालने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यूजर एक्सपीरियंस के मामले में, एम्प्लॉई मौजूदा समय में अपने EPF अकाउंट को मैनेज करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number - UAN) पोर्टल या उमंग ऐप पर निर्भर हैं. लेकिन यह नया अपडेट प्रोसेस को डिजिटाइज और सरल बनाकर यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा. यानी नया अपडेट पहले के मुकाबले ज्यादा एफिशिएंट और यूजर फ्रेंडली होगा.

क्या EPFO 3.0 के तहत पीएफ PF विड्रॉल अमाउंट पर कोई लिमिट नहीं होगी?

नया सिस्टम ATM से विड्रॉल की इजाजत तो देगा, लेकिन आप कितना पैसा निकाल सकते हैं इसकी लिमिट होगी. फिलहाल मेंबर्स को विड्रॉल के लिए अप्रूवल की जरूरत होती है, लेकिन नए अपडेट के बाद प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटेड हो जाएगा. मतलब लंबे ऑनलाइन फॉर्म भरने की जरूरत नए अपडेट के बाद खत्म हो जाएगी.हालांकि, मेंबर्स को अपनी पूरी सेविंग निकालने की इजाजत नहीं होगी.

EPFO यह सुनिश्चित करने के लिए सीमाएं तय करेगा कि पैसे का इस्तेमाल विवेकपूर्ण तरीके से किया जाए और यह सदस्यों के रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों के लिए उपलब्ध रहे. 

EPFO 3.0 के टॉप फीचर्स (Top features of EPFO 3.0)

मोबाइल ऐप लॉन्च (Mobile app launch)

अपकमिंग EPFO मोबाइल ऐप आपके प्रोविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक बना देगा. बैलेंस चेक करने से लेकर क्लेम फाइल करने तक, हर काम आप इस ऐप की मदद से कर पाएंगे, जिससे आपका काफी समय और मेहनत बचेगी.

Advertisement

EPF विड्रॉल के लिए ATM कार्ड (ATM card for EPF withdrawal)

पहली बार, EPF मेंबर्स एक डेडिकेटेड ATM कार्ड का इस्तेमाल करके फंड निकाल सकेंगे. चाहे किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए पैसा चाहिए हो या किसी और जरूरी काम के लिए, अपनी EPF सेविंग से पैसा निकालना ATM से कैश निकालने जितना आसान हो जाएगा.

EPF मेंबर्स के लिए EPFO 3.0 का क्या मतलब है?

  • फंड तक तेज और आसान पहुंच: अब अप्रूवल लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही कॉम्प्लिकेटेड प्रोसेस का सामना करना पड़ेगा.
  • आसानी से अकाउंट कर सकेंगे मैनेज: मोबाइल ऐप से किसी भी समय आप अपना EPF अकाउंट मैनेज कर सकेंगे.
  • फाइनेंशियल इमरजेंसी के लिए तैयार: ATM कार्ड यह सुनिश्चित करेगा कि किसी फाइनेंशियल इमरजेंसी के लिए आप आसानी से अपनी सेविंग का इस्तेमाल कर सकें.

EPFO 3.0 को EPFO सेवाओं को आधुनिक बनाने और उन्हें ज्यादा यूजर-सेंट्रिक बनाने के सरकार के प्रयास के तौर पर में देखा जा रहा है. बैंकिंग जैसी सुविधाएं पेश करके, EPFO न केवल टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रहा है, बल्कि करोड़ों भारतीय की अपनी मेहनत की कमाई तक आसान पहुंच भी सुनिश्चित कर रहा है. सरल शब्दों में कहें तो EPFO 3.0 के लॉन्च होने के बाद अपने रिटायरमेंट फंड को मैनेज करना काफी सरल और सुविधाजनक हो जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2024: चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल
Topics mentioned in this article