EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च, अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें कब से मिलेगी ये सुविधा

PF Withdrawal Via ATM: अगर आपको भी PF क्लेम में देरी, लंबी प्रोसेस और डॉक्युमेंटेशन की झंझट से परेशानी होती थी, तो EPFO 3.0 आपके लिए राहत की बड़ी खबर है. अब ATM से निकासी हो सकेगी, क्लेम्स अपने आप सेटल होंगे और हर सुविधा बिना फॉर्म, बिना लाइन और बिना ऑफिस गए सिर्फ आपके फोन पर OTP से मिलेगी .

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
EPFO 3.0 Update: EPFO 3.0 में ऐसे कई फीचर्स होंगे जो PF से जुड़ी सुविधाओं को बेहद आसान और डिजिटल बना देंगे.
नई दिल्ली:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) अब अपने 9 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए एक बड़ा डिजिटल बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत, EPFO 3.0 को मई-जून 2025 के बीच लॉन्च किया जाएगा. इस नए सिस्टम से PF क्लेम तेजी से सेटल होंगे और यूजर्स सीधे ATM से भी PF निकासी कर पाएंगे. यह सुविधा PF मेंबर्स को फॉर्म भरने और ऑफिस के चक्कर लगाने से राहत दिलाएगी.

ATM से निकासी और ऑटो-क्लेम जैसी सुविधाएं

EPFO 3.0 में ऐसे कई फीचर्स होंगे जो PF से जुड़ी सुविधाओं को बेहद आसान और डिजिटल बना देंगे. जैसे कि ATM से डायरेक्ट PF निकासी,ऑटो-क्लेम सेटलमेंट आदि. 

OTP बेस्ड ऑथेंटिकेशन से प्रोसेस आसान

अब PF निकासी के लिए लंबा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. क्लेम्स का प्रोसेस ऑटोमैटिकली होगा और पैसा तेजी से आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. साथ ही, यूजर्स अपने अकाउंट की डिटेल्स, नॉमिनी या अन्य बदलाव भी मोबाइल से ही OTP के ज़रिए कर सकेंगे.

PF मेंबर्स के लिए होगा बड़ा बदलाव

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक, EPFO का नया सिस्टम ना सिर्फ PF से जुड़े कामों को डिजिटल और सरल बनाएगा, बल्कि इससे लोगों को समय और मेहनत दोनों की बचत होगी. नए वर्जन में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने पर फोकस किया गया है, जिससे PF से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया यूजर खुद कर सकेगा.

27 लाख करोड़ का EPFO फंड, 8.25% ब्याज के साथ

EPFO के पास मौजूदा समय में लगभग 27 लाख करोड़ रुपये का फंड है और ये हर साल 8.25% का ब्याज देता है. FY 2024-25 में EPFO को 3.41 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है, जो कि 1.25 करोड़ से ज्यादा ई-चालान के ज़रिए आया है.

पेंशनर्स को भी फायदा

EPFO के साथ-साथ सेंट्रेलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (Centralised Pension Payment System) की वजह से अब 78 लाख से ज्यादा पेंशनर किसी भी बैंक अकाउंट में पेंशन पा सकते हैं. पहले ये सुविधा सिर्फ जोनल बैंकों तक सीमित थी.

Advertisement

बता दें कि EPFO 2.01 के आने के बाद EPFO में शिकायतों की संख्या आधी रह गई थी. अब EPFO 3.0 के आने से इन सर्विसेस को और आसान और सेल्फ-सर्विस बेस्ड बनाने की तैयारी है.

सरकार की एक प्लेटफॉर्म पर सभी स्कीमें लाने की नई पहल

EPFO के इस डिजिटल अपग्रेड के साथ-साथ सरकार अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana), पएम जन बीमा योजना (PM Jeevan Bima Yojana) और श्रमिक जन धन योजना (Shramik Jan Dhan Yojana) जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीमों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रही है, जिससे यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट मिल सके.

Advertisement

ESIC और गिग वर्कर्स के लिए भी अच्छी खबर

मनसुख मांडविया ने ये भी बताया कि अब ESIC के तहत आने वाले लोग आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत इलाज ले सकेंगे, जिसमें प्राइवेट और चैरिटी अस्पताल भी शामिल होंगे.एम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस स्कीम ऑफ इंडिया (ESIC) इस वक्त करीब 18 करोड़ लोगों को सर्विस दे रहा है.साथ ही, गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स (जैसे फूड डिलीवरी, कैब ड्राइवर आदि) को भी सोशल सिक्योरिटी के दायरे में लाया जा रहा है.

हाल ही में सरकार ने Swiggy के साथ MoU साइन किया है, जिससे National Career Service पोर्टल पर डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स की जॉब्स लिस्ट होंगी. इससे 2-3 साल में करीब 12 लाख नई नौकरियां बनने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  EPFO ने PF विड्रॉल के लिए ऑटो सेटलमेंट लिमिट बढाई, जल्द ही EPF अकाउंट से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये!

Featured Video Of The Day
Justice BR Gavai ने कहा- कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं | Sawaal India Ka