एलन मस्क ने X यूजर्स के लिए प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन किया महंगा, जानें भारत में अब कितनी हुई कीमतें

X Hikes Premium+ Subscription Price: भारत में बेसिक टियर सब्सक्रिप्शन रेट 243 रुपये और प्रीमियम टियर 650 रुपये को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
X Subscription Price Hike: टेक अरबपति एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) के अधिग्रहण के बाद से यह अब तक सबसे बड़ी मूल्य वृद्धि है.
नई दिल्ली:

टेक अरबपति एलन मस्क ने 'एक्स यूजर्स' के लिए भारत और वैश्विक स्तर पर टॉप-टायर सब्सक्रिप्शन सर्विस (प्रीमियम प्लस ) की कीमतों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मौजूदा और नए दोनों तरह के यूजर्स के लिए की गई है.अब भारत में प्रीमियम प्लस यूजर्स को 1,750 रुपये प्रति महीने देने होंगे, पहले इसके लिए 1,300 रुपये देने होते थे. सर्विस की कीमत में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें 21 दिसंबर को लागू हो गई हैं.

प्रीमियम प्लस यूजर्स को  सालाना18,300 रुपये का करना होगा पेमेंट

इसी तरह देश में सालाना प्रीमियम प्लस यूजर्स को 18,300 रुपये का पेमेंट करना होगा, जो कि पहले 13,600 रुपये था.2022 में टेक अरबपति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) के अधिग्रहण के बाद से यह अब तक सबसे बड़ी मूल्य वृद्धि है.

सिक टियर सब्सक्रिप्शन रेट में कोई बदलाव नहीं

भारत में बेसिक टियर सब्सक्रिप्शन रेट 243 रुपये और प्रीमियम टियर 650 रुपये को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अमेरिका में प्रीमियम प्लस सर्विस कॉस्ट बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह

अमेरिका में प्रीमियम प्लस सर्विस कॉस्ट 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. एनुअल मेंबरशिप कॉस्ट 168 डॉलर से बढ़कर 229 डॉलर हो गई है. कंपनी के अनुसार, प्रीमियम प्लस अब पूरी तरह से ऐड-फ्री है, जो ब्राउजिंग को बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है.

कंपनी ने कहा, "प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स, प्रीमियम से ज्यादा बेहतर सर्विस का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. प्लस यूजर्स कई नए फीचर्स जैसे रडार, ग्रोक एआई मॉडल पर हाई लिमिट का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि प्लेटफॉर्म पर आपको सबसे बेहतर सर्विस मिल रही है.बढ़ी हुई कीमत हमें प्रीमियम प्लस को समय के साथ और बेहतर बनाने में अधिक निवेश करने की अनुमति देती है."

कंपनी ने कहा, "आपकी प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन फीस नई और ज्यादा इक्विटेबल सिस्टम को लेकर योगदान देने में अहम होगी, जहां क्रिएटर की अर्निंग उनके द्वारा एक्स पर लाई गई वैल्यू से जुड़ी होगी."

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article