
Yamuna Expressway Housing society
नोएडा (उप्र):
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा निकाली गई आवासीय योजना का ड्रा 16 दिसंबर को होगा प्राधिकरण ने हाल ही में 477 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली है. यमुना प्राधिकरण की कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि योजना के तहत 64,255 लोगों की किस्मत का फैसला 16 दिसंबर को होगा. उन्होंने कुल 477 प्लॉट के लिए 64,255 लोगों ने फार्म भरे हैं जिनमें विकलांग कैटेगिरी में 821 फार्म जमा हुए हैं.
उन्होंने बताया कि ड्रॉ को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, लाइव टेलीकास्ट कराया जाएगा और यह सारा काम दो सेवानिवृत आईएएस और एक सेवानिवृत न्यायाधीशों की देखरेख में पूरा ड्रॉ संपन्न कराया जाएगा.
Featured Video Of The Day

Bihar Crime News: 24 घंटे में गोलियों से दहला बिहार! Patna, Buxar, Hajipur में ताबड़तोड़ Firing