Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं, लेकिन होली के दिन 14 मार्च को अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने होली के मौके पर 14 मार्च को मेट्रो सर्विस टाइमिंग (Delhi Metro Timings) में बदलाव की घोषणा की है. इस दिन राजधानी की सभी मेट्रो लाइनें, जिनमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, सुबह से दोपहर 2:30 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगी.
DMRC की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च यानी होली के दिन सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक किसी भी मेट्रो स्टेशन से ट्रेनें नहीं चलेंगी. यानी इस समय के दौरान दिल्ली मेट्रो की कोई भी लाइन ऑपरेशनल नहीं होगी. इसका मतलब है कि अगर आप सुबह के समय मेट्रो से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको दूसरा विकल्प तलाशना होगा.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी रहेगी पाबंदी
दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों के साथ-साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी दोपहर 2:30 बजे तक सेवाएं बंद रहेंगी. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए जरूरी जानकारी है, जो हवाई अड्डे तक जाने या वहां से आने के लिए इस मेट्रो लाइन का इस्तेमाल करते हैं.
दोपहर 2:30 बजे से फिर शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
हालांकि, दोपहर 2:30 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी और इसके बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें नियमित समय के अनुसार चलेंगी. यानी होली की आधी छुट्टी के बाद, आप फिर से मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
यात्रियों के लिए DMRC की एडवाइजरी
DMRC ने यात्रियों से अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाने की सलाह दी है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. अगर आप 14 मार्च को सुबह के समय मेट्रो से सफर करने की सोच रहे हैं, तो आपको दूसरे परिवहन विकल्पों का इंतजाम पहले से कर लेना चाहिए.
होली पर क्यों बंद रहती है मेट्रो सेवा?
हर साल होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कुछ घंटों के लिए बंद रखी जाती हैं. इसका मुख्य कारण होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. आमतौर पर इस दिन सार्वजनिक जगहों पर रंग खेलने, हुड़दंग और भीड़भाड़ की संभावना अधिक होती है. इसलिए DMRC और प्रशासन मिलकर यह फैसला लेते हैं कि दोपहर तक मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
इसलिए अगर आपको होली के दिन जरूरी काम से बाहर जाना है, तो मेट्रो सेवाओं के इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं. दोपहर 2:30 बजे के बाद आप सामान्य रूप से मेट्रो से सफर कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको अन्य परिवहन माध्यमों का इस्तेमाल करना होगा. होली की मस्ती में कहीं सफर का प्लान खराब न हो जाए, इसलिए पहले से तैयारी कर लें.