क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने वाले हो जाएं सावधान, महाराष्ट्र में एक अकाउंट हुआ हैक 12 लाख गंवाए

श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 1 नवंबर, 2022 की है, लेकिन व्यक्ति ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत की.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
क्रिप्टोकरेंसी में कई लोगों ने निवेश कर रखा है.
ठाणे (महाराष्ट्र):

हाराष्ट्र के ठाणे शहर में 37 वर्षीय व्यक्ति के क्रिप्टोकरंसी खाते को एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर हैक कर लिया और 15,097 अमेरिकी डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) गायब कर दिए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 1 नवंबर, 2022 की है, लेकिन व्यक्ति ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत की. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी मुंबई के कांदिवली का रहने वाला पीड़ित एक नवंबर को किसी काम के लिए ठाणे आया था. उसी दौरान किसी ने उसके क्रिप्टो खाते को कथित तौर पर ऑनलाइन हैक कर लिया और उससे करीब 12 लाख रुपये निकाल लिए. बाद में पता चला कि इस रकम को सीधे एक कंपनी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने दो महीने बाद शिकायत दर्ज कराने का कोई कारण नहीं बताया और मामले की जांच की जा रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election के नतीजों से Uddhav Thackeray की Shivsena हैरान | NCP | BJP | Congress
Topics mentioned in this article