WhatsApp पर मिनटों में ढूंढे कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर, ये है प्रोसेस

Vaccination Center on WhatsApp : व्हॉट्सऐप चैटबॉक्स के ज़रिए आपको कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी. इसकी मदद से आप अपने आस-पास के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
WhatsApp पर ढूंढ सकतै हैं वैक्सीनेशन सेंटर.
नई दिल्ली:

Covid-19 Vaccination : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन बेहद ज़रूरी है. इस विषम परिस्थियों में भारत में वैक्सीनेशन अभियान बहुत तेज़ी से चल रहा है. सरकार ने 1 मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. ऐसे में लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने की जुगत में है लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वैक्सीन लगाने के लिए कहां जाना होगा, क्या करना होगा, कैसे रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

चिंता मत करिए. इस परेशानी का समाधान निकाल लिया गया है. अब व्हॉट्सऐप चैटबॉक्स के ज़रिए आपको कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी.

ऐसे प्राप्त करें जानकारी

वैक्सीनेशन की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको  9013151515 नंबर पर Namaste लिखना होगा और उस संदेश को भेजना होगा. इसके तुरंत बाद चैटबॉक्स आपको तुरंत रिप्लाई करेगा. इसकी मदद से आप अपने आस-पास के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं. इन जानकारी को पाने के लिए आपको यहां 6 अंकों का पिन कोड डालना होगा.

Advertisement

वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, दिल्ली के गांवों में चल रही प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक

5 स्टेप में ढूंढिए वैक्सीनेशन सेंटर

स्टेप नंबर1- अपने मोबाइल फोन में 9013151515 नंबर को सेव कर लें.

स्टेप नंबर 2- मोबाइल में नंबर सेव करने के बाद  WhatsApp ओपन कीजिए.

स्टेप नंबर 3- WhatsApp ओपन होने के चैट बॉक्स को ओपन करें.

स्टेप नंबर 4- चैटबॉक्स में Namaste लिखकर भेजें, चैटबॉट तुरंत आपको 9 विकल्प के साथ रिप्लाई करेगा.

स्टेप नंबर 5- वैक्सीनेशन के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 1 लिखकर भेजना होगा.

सेंटर की जानकारी के लिए 1 लिखना होगा उसके बाद अपने क्षेत्र का पिनकोड डालना होगा. पिन कोड डालने के बाद आपको वैक्सीनेशन सेंटर की सही जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article