LPG Price Cut: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, जानें कितना हुआ सस्ता

LPG Price Cut: बीते महीने यानी एक अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30.5 रुपये की कटौती की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Commercial LPG Cylinder New Rates: अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटाकर 1,745.50 रुपये कर दी गई हैं.
नई दिल्ली:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई 2024 की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी राहत दी है. आज यानी 1 मई 2024 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Cut) में एक बार फिर कटौती की गई है. जिसके तहत दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें (Commercial LPG Price Cut)19 रुपये प्रति सिलेंडर घट गई हैं जबकि विमान ईंधन की कीमत में बुधवार को मामूली 0.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई.

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटाकर 1,745.50 रुपये कर दी. इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक अप्रैल को 30.5 रुपये की कटौती की गई थी. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल तथा रेस्टोरेंट्स आदि जगहों पर किया जाता है.

हालांकि,  घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Price Today) के दाम स्थिर हैं.घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) के सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर पर बरकरार है.

इसके साथ ही तेल कंपनियों नेराष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 प्रतिशत बढ़कर 101,642.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई.इससे पहले एक अप्रैल को विमान ईंधन के दाम में 0.5 प्रतिशत की मामूली कटौती की गई थी.मुंबई में बुधवार को दरें 94,466.41 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं.स्थानीय करों के आधार पर कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं.

Featured Video Of The Day
Sachin Tendulkar का हाथ पकड़कर भावुक हुए Vinod Kambli | Shorts