अब चेक क्लियर होने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, कुछ ही घंटों में मिलेंगे पैसे, जानें नए नियम

Bank Cheque Clearing Time: वर्तमान में चेक जमा करने से लेकर राशि के बैंक अकाउंट में आने तक लगभग दो दिन का समय लग जाता है,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Cheque Clearance Time Reduced: चेक क्लियरिंग का झंझट हुआ खत्म, कुछ ही घंटों में मिलेंगे पैसे
नयी दिल्ली:

किसी भी चेक की क्लियरिंग, यानी निपटान होने में अब कुछ ही घंटे लगेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने चेक क्लियरिंग (Cheque Clearing )में लगने वाले समय को कुछ घंटे करने और उससे जुड़े रिस्क कम करने के मकसद से कदम उठाने की घोषणा की है. वर्तमान में चेक (Bank Cheque) जमा करने से लेकर राशि के बैंक अकाउंट में आने तक लगभग दो दिन का समय लग जाता है, लेकिन नई व्यवस्था में चेक (Cheque Payment ) जमा करने के कुछ ही घंटों में यह 'क्लियर' हो जाएगा.

RBI ने चेक क्लियरिंग को बनाया आसान

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने गुरुवार को चालू वित्तवर्ष की तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) की घोषणा करते हुए कहा, "चेक समाशोधन को दुरुस्त करने, निपटान जोखिम कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से चेक ट्रन्केशन सिस्टम (Cheque Truncation System )  की वर्तमान प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है..."

उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत मौजूदा CTS व्यवस्था के तहत 'बैच' में प्रोसेसिंग के स्थान पर कारोबारी समय में निरंतर आधार पर समाशोधन की व्यवस्था की जाएगी.

आपका चेक अब जल्दी होगा क्लियर

RBI के अनुसार, "नई व्यवस्था में चेक को 'स्कैन' किया जाएगा, उसे प्रस्तुत किया जाएगा और कुछ घंटों में समाशोधन किया जाएगा... इससे चेक का समाशोधन कुछ घंटे में हो जाएगा, जबकि अभी दो दिन तक का समय (टी प्लस 1) लग जाता है..." शक्तिकांत दास ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

इसके अलावा, RBI ने बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों के बारे में 'क्रेडिट' सूचना कंपनियों को दी जाने वाली रिपोर्ट हर पखवाड़े देने का प्रस्ताव किया है. वर्तमान में महीने में एक बार यह रिपोर्ट दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Tax भरना हुआ और भी आसान, RBI ने UPI के जरिये टैक्स पेमेंट की लिमिट बढ़ाने का किया ऐलान

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद