GST की दर कम होने के बाद क्या सस्ती होगी बुलेट, इस लिस्ट से जानें कौन-सी बाइक होंगी सस्ती

ये दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. साथ ही आपको ये भी बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद 350 सीसी और इससे कम सीसी की सभी मोटरसाइकिलों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्र सरकार ने 22 सितंबर 2025 से 350 CC तक की मोटरसाइकिलों पर GST दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है
  • इस बदलाव के कारण हीरो, होंडा, बजाज, यामाहा और रॉयल एंफील्ड की 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइकें सस्ती हो जाएंगी
  • 350 सीसी से ऊपर की बाइकें अब 28 प्रतिशत की बजाय 40 प्रतिशत जीएसटी दर के तहत महंगी हो जाएंगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में सुधार किया है और इस वजह से दीवाली आने से पहले ही लोगों को दीवाली का त्योहार मिल गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर ही दीवाली के आसपास आने वाली सेल में लोग कार और मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बनाते हैं. साथ ही साल के अंत में भी अक्सर ही गाड़ियों पर खास डिस्काउंट मिलता है और ऐसे में लोग अक्सर दिसंबर के महीने में ही गाड़ी खरीदने का प्लान करते हैं. ऐसे में लोगों के लिए ये फेस्टिव सीजन बंपर डिस्काउंट के साथ आ रहा है. 

अब आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या जीएसटी की दरें कम होने से बुलेट सस्ती होगी? या फिर कोई अन्य बाइक जो 350 सीसी के कम की है वो सस्ती होगी. अगर हां तो हम यहां आपके सवालों का जवाब देने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आखिर कौन-कौन सी बाइकें सरकार के इस फैसले के बाद सस्ती होंगी और बुलेट या फिर रोयल एंफील्ड की मीटियोर सस्ती होगी कि नहीं. 

ये बाइकें होंगी सस्ती 

350 CC से कम की बाइकेंएक्स शोरूम प्राइसGST दर कम होने से कितना होगा अंतर
Hero Splendor Plus₹ 80,216-₹ 8,022
Hero HF Delux₹ 65,808-₹ 6,581
Hero Xtream 125R₹ 99,126-₹ 9,913
Bajaj Platina 100₹ 70,611-₹ 7,062
Bajaj Pulsar 125₹ 85,178-₹ 8,518
Bajaj Pulsar 150₹ 1,13,748-₹ 11,374
TVS Appache RTR 160₹ 1,21,420-₹ 12,142
TVS Appache RTR 200₹ 1,48,620-₹ 14,862
TVS Appache RR 310₹ 2,39,990-₹ 23,999
TVS Appache RTR 310₹ 2,77,999-₹ 27,800
Honda Shine 100₹ 68,862-₹ 6,887
Honda Shine 125₹ 90,341-₹ 9,035
Yamaha R15 V4₹ 1,89,780-₹ 18,978
Yamaha MT 15 V2.0₹ 1,69,550-₹ 16,955
Yamaha FZ-SFi₹ 1,35,190-₹ 13,519
Royal Enfield Classic 350₹ 1,97,253-₹ 19,726
Royal Enfield Bullet 350₹ 1,76,625-₹ 17,663
Royal Enfield Hunter 350₹ 1,76,750-₹ 17,675
Royal Enfield Meteor 350₹ 2,08,270-₹ 20,827

बता दें कि ये दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. साथ ही आपको ये भी बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद 350 सीसी और इससे कम सीसी की सभी मोटरसाइकिलों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले 28 प्रतिशत होता था. ऐसे में सरकार के इस फैसले से दोपहिया वाहनों का बाजार काफी प्रभावित होगा. 

वहीं इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा उपयोगकर्ताओं में प्रचलित बाइक कंपनियों Hero, Honda, Bajaj, Yamaha और Royal Enfield को मिलेगा. 

350 सीसी की सभी बाइकें होंगी महंगी

यहां आपको ये भी बता दें कि इसी के साथ 350 सीसी की सभी बाइकें पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इन बाइकों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा यानी 350 सीसी से ऊपर की बाइकों को लग्जरी प्रोडक्ट माना जाएगा. इस वजह से रोयल एंफील्ड की 450 से 650 सीसी की बाइकें भी महंगी होंगी. वहीं केटीएम 390, Triumph 400 आदि भी महंगी हो जाएंगी.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यफैक्चररस के अध्यक्ष ने कही ये बात

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यफैक्चररस (SIAM) के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने इस पर कहा, "ऑटोमोबाइल उद्योग, विशेष रूप से इस त्योहारी सीजन में, वाहनों पर जीएसटी की दर को घटाने के सरकार के फैसले का स्वागत करता है. यह समय पर उठाया गया कदम उपभोक्ताओं के लिए एक नया उत्साह लेकर आएगा और भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र में नई गति लाएगा. इन घोषणाओं से पहली बार वाहन खरीदने वालों और मध्यम-आय वाले परिवारों को काफी लाभ होगा".

Advertisement

SIAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास जताया है कि सरकार जल्दी ही बिना बिके वाहनों पर compensation cess के उपयोग के लिए उपयुक्त व्यवस्था भी अधिसूचित करेगी, जिससे एक सुचारू और प्रभावी बदलाव सुनिश्चित होगा.”

उधर रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) के प्रबंध निदेशक, वेंकटराम मामिलपल्ले ने एक बयान जारी कर कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा दरों को 5% और 18% की दो-स्लैब संरचना में युक्तिसंगत बनाने का निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal में Facebook-Youtube पर Ban पर जेन-Z का बवाल, संसद में घुसे लोग, कई इलाकों में कर्फ्यू