Airtel ने लॉन्च किया दमदार प्लान, अब फ्लाइट में कर पाएंगे कॉल, मैसेज और डेटा की भी मिलेगी सुविधा

Airtel In-Flight Roaming Packs: एयरटेल ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में उड़ान भरने वाली 19 एयरलाइनों में इन-फ़्लाइट कनेक्टिविटी के लिए एयरोमोबाइल के साथ साझेदारी की है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Airtel In-flight Roaming plans के जरिये आप जमीन से हजारों फीट ऊपर हाई-स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग का आनंद ले पाएंगे.
नई दिल्ली:

Airtel Recharge Plans 2024: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए प्लान पेश किए हैं. कंपनी ने गुरुवार को नए इन-फ्लाइट रोमिंग पैकेज (Airtel In-flight Roaming plans) लॉन्च किए हैं. इसके तहत प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों ग्राहकों के लिए 6 नए प्लान जारी हुए है. इन प्लान की शुरुआती कीमत मात्र 195 रुपये है. जिसमें आपको फ्लाइट में सफर के दौरान कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा मिलने वाली है.  यहां हम आपको एयरटेल इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि एयरटेल इन-फ्लाइट रोमिंग पैक (Airtel In-Flight Roaming Pack) के जरिये अब आप जमीन से हजारों फीट ऊपर हाई-स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग का आनंद ले पाएंगे. इसके साथ ही आप अपने करीबी दोस्तों और घरवालों से कॉल पर बात कर पाएंगे. वहीं, अपने कोई जरूरी काम भी निपटा पाएंगे.

 Airtel In-flight Roaming Plans Details:
 

एयरटेल इन-फ्लाइट रोमिंग पैक (प्रीपेड)

प्लान की कीमत

डेटा

आउटगोइंग कॉल

आउटगोइंग एसएमएस

वैधता

195

250 MB

100 मिनट

100 SMS

24 घंटे

295

500 MB

100 मिनट

100 SMS

24 घंटे

595

1 GB

100 मिनट

100 SMS

24 घंटे

 

एयरटेल ने अपनी हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, वॉयस, डेटा और एसएमएस सेवाओं सहित इन-फ़्लाइट सेवाओं की शुरूआत की है. जिन प्रीपेड उपभोक्ताओं ने 2997 रुपये और पोस्टपेड उपभोक्ताओं ने 3999 रूपये या उससे अधिक का रोमिंग पैक ले रखा है वें बिना किसी अतिरिक्त लागत केस्वतः इन-फ़्लाइट रोमिंग का लाभ प्राप्त कर पाएंगे. हालांकि, इस पैक में आपको केवल इनकमिंग नहीं बल्कि सिर्फ आउटगोइंग कॉल की सुविधी मिलेगी.

एयरटेल इन-फ्लाइट रोमिंग पैक (पोस्टपेड)

प्लान की कीमत

डेटा

आउटगोइंग कॉल

आउटगोइंग एसएमएस

वैधता

195

250 MB

100 मिनट

100 SMS

24 घंटे

295

500 MB

100 मिनट

100 SMS

24 घंटे

595

1 GB

100 मिनट

100 SMS

24 घंटे

एयरटेल ने एयरोमोबाइल के साथ की साझेदारी

एयरटेल ने निर्बाध यात्रा अनुभव के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में उड़ान भरने वाली 19 एयरलाइनों में इन-फ़्लाइट कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने के लिए एयरोमोबाइल के साथ साझेदारी की है.

Advertisement

कंपनी ने बताया कि अगर यात्रा के दौरान कुछ को इस सर्विस में कोई समस्या आती है तो  एयरटेल के पास 24X7  संपर्क केंद्र है.इसके अलावा, कंपनी के पास एक व्हाट्सएप नंबर 99100-99100 है, जिसपर कॉल करके नेटवर्क विशेषज्ञों के समूह से समाधान हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kulgam Encounter: कुलगाम में दो जगह मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर | Jammu Kashmir