Call Forwarding Scam: भूलकर भी डायल न करें ये नंबर, वरना हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार

Call Forwarding Scam: दूरसंचार विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे कॉल फॉरवार्डिंग के लिए अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स की जांच करें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने गुरुवार को यूजर्स को गलत इरादे से किये जाने वाले अननॉन फोन कॉल को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को नए तरीके को लेकर अलर्ट किया गया है.दूरसंचार विभाग  ने लोगों के ऐसे इनकमिंग कॉल से अलर्ट रहने को कहा है, जिसमें आपको ‘स्टार 401 हैशटैग' (*401#) डायल करने के बाद किसी अनजान नंबर पर फोन करने को कहा जाता है. इससे स्कैमर्स को सभी संबंधित यूजर्स के ‘इनकमिंग कॉल' एक्सेस करने की अनुमति मिल जाती है और  इसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है. 

*401# डायल कर अनजान नंबर पर कॉल करने से सावधान
बता दें कि यदि कोई यूजर ‘स्टार 401 हैसटैग' डायल करने के बाद अगर किसी अनजान नंबर पर कॉल करता है तो इससे यूजर के मोबाइल पर जो भी फोन आएंगे, वह कॉल करने वाले अनजान शख्स के फोन पर ‘फॉरवार्ड' हो जाता है.इसे कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम (Call Forwarding Scam) कहा जाता है.आजकर इस तरह की धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

इस तरह आप होते हैं कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम का शिकार
दूरसंचार विभाग ने लोगों को गलत इरादे से किये जाने वाले ऐसे इनकमिंग कॉल से अलर्ट रहने की सलाह दी है, जिसमें उन्हें ‘स्टार 401 हैसटैग' डायल करने और उसके बाद किसी अनजान बाइल नंबर को डायल करने के लिए कहा जाता है.बयान के अनुसार, इस तरह की धोखाधड़ी में स्कैमर्स एक यूजर को कॉल करता है. वह खुद को उनके टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव या टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ बताता है.

Advertisement

इसके बाद वह कहता है कि या तो उनके सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सर्विस की क्वालिटी से संबंधित कुछ दिक्कत है. फिर, कस्टमर को समस्या को ठीक करने के लिए एक स्पेशल कोड डायल करने के लिए कहा जाता है. यह कोड आमतौर पर ‘स्टार 401 हैशटैग' से शुरू होता है और उसके बाद एक मोबाइल नंबर आता है. एक बार ऐसा हो जाने पर, संबंधित मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल ‘फॉरवर्डिंग' चालू हो जाती है.

Advertisement

जब लोगों के मोबाइल पर आने कॉल अनजान मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फॉरवर्ड होना शुरू हो जाता है तो इससे स्कैमर्स को सभी इनकमिंग कॉल एक्सेस करने की अनुमति मिलती है. वह इसके जरिये लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं.

Advertisement

अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स करें चेक
दूरसंचार विभाग ने कहा कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर अपने कस्टमर  को कभी भी‘स्टार 401 हैसटैग' डायल करने के लिए नहीं कहते हैं. लोगों को सलाह दी है कि वे कॉल फॉरवार्डिंग के लिए अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स की जांच करें और यदि ‘स्टार 401 हैसटैग' डायल करके कॉल ‘फॉरवार्डिंग' की सुविधा दी गयी है तो उसे तुरंत बंद करे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Acharya Pramod ने Rahul Gandhi पर जमकर साधा निशाना, बोले “ किसी भी हद तक गिर…”
Topics mentioned in this article