Mutual Fund: इन 10 म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर पाएं तगड़ा रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Mutual Funds To Invest: आप निवेश के लिए सही फंड को चुने आप किसी ऐसे फंड का चुनाव करें जो बढ़ती महंगाई के दौर में आपको शानदार रिटर्न दे सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mutual Funds आपको आर्थिक चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा.
नई दिल्ली:

BEST Mutual Funds: आजकल महंगाई के इस दौर में निवेश करना काफी जरूरी है. यह ऐसा विकल्प है जो भविष्य में आनेवाली आर्थिक चुनौतियों से निपटने में आपकी मदद करेगा. इसके लिए जरूरी है कि आप निवेश के लिए सही फंड को चुने. आप किसी ऐसे फंड का चुनाव करें जो बढ़ती महंगाई के दौर में आपको शानदार रिटर्न दे. इसके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

यहां हम आपको कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बाजार की मांग के अनुसार आपको मुनाफा दिलाएगा. इतना ही नहीं, इन म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Funds Investment) करना रेग्युलर इंवेस्टर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा.

देखें टॉप-10 म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

  • मिरे एसेट लार्ज कैप फंड (Mirae Asset Large Cap Fund)
  • मिरे एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड (Mirae Asset Hybrid Equity Fund)  
  • एक्सिस ब्लूचिप फंड (Axis Bluechip Fund)
  • एक्सिस मिडकैप फंड (Axis Midcap Fund)
  • एक्सिस  स्मॉल कैप फंड (Axis Small Cap Fund)
  • पराग पारीख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ( Parag Parikh Long Term Equity Fund)
  • यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड (UTI Flexi Cap Fund)
  • कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड (Kotak Emerging Equity Fund)
  • एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund)
  • एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड (SBI Equity Hybrid Fund)

(किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. अगर आप जल्दबाजी में निवेश करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.) 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश