Fixed Deposit: इस स्पेशल FD स्कीम में निवेश करने पर मिल रहा 9.15% ब्याज, कमाई का शानदार मौका

Shriram Finance Limited Fixed Deposit Interest Rates 2023: अगर कोई वरिष्ठ महिला इस स्कीम में निवेश करती हैं तो उन्हें सालाना 0.60 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shriram Finance Limited FD Rates 2023: इसके तहत महिलाओं को सालाना 0.10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.
नई दिल्ली:

Fixed Deposit Scheme:  श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Limited) ने अपने गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. भारत की सबसे बड़ी रिटेल नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) ने उन्नति जुबली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Unnati Jubilee Fixed Deposit Scheme) की शुरुआत की. इसके तहत आपको निवेश करने पर 9.15% तक ब्याज दर दिया जा रहा है.

कंपनी की ओर से ये शानदार ब्याज दरें (FD Rates) 50 महीने के पीरियड वाली नई और रिन्यूअल एफडी पर ऑफर की जा रही है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस एफडी में निवेश कर सकते हैं.

आपको बता दें कि श्रीराम जुबली डिपॉजिट (Shriram Jubilee Deposits) के तहत सामान्य निवेशकों को 9.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. जबकि महिलाओं को सालाना 0.10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनीयर सिटीजन को सालाना 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. इस तरह देखा जाए तो अगर कोई वरिष्ठ महिला इस स्कीम में निवेश करती हैं तो उन्हें  सालाना 0.60 प्रतिशत ब्याज दर (Interest Rates)  दिया जाएगा.

जुबली डिपॉजिट स्कीम (Jubilee Deposit Scheme) में आप 16 से 60 महीने के पीरिएड के लिए एफडी में निवेश कर सकते हैं. इसमें आप फ्लेक्सिबल पे-आउट ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसका मतलब है कि आप मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक, वार्षिक या मैच्योरिटी पीरिेड पूरी होने पर ब्याज का लाभ ले सकते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव के बाबजूद श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की इस खास एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है.

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG