Bank Open or Close Today: आज 8 नवंबर शनिवार को कहां बंद रहेंगे बैंक, कहां खुले होंगे, जान लीजिए अपडेट

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की क्षेत्रवार अवकाश सूची (Holiday List) के अनुसार, आज, 8 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर बेंगलुरु (Bengaluru) के सभी सरकारी और प्रावइेट बैंक बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

हर दिन लाखों लोगों को बैंक से जुड़े काम होते हैं. रोज बड़ी संख्‍या में लोग बैंक जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप बैंक पहुंचे हों और वहां ताला लटका मिला हो. बैंकों में छुट्टी होने के चलते आपके कई सारे काम रुक जाते हैं. ऐसे में बेहतर होता है, आप घर से निकलने से पहले ये देख लें कि आज बैंक खुला है या बंद. आज 8 नवंबर को देश के कई हिस्‍सों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि कई जगहों पर बैंक खुले हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की क्षेत्रवार अवकाश सूची (Holiday List) के अनुसार, आज, 8 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर बेंगलुरु (Bengaluru) के सभी सरकारी और प्रावइेट बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में बैंक आज खुले रहेंगे. देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक आमतौर पर राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय छुट्टियों के उपलक्ष्य में बंद रहते हैं. इसके अतिरिक्त, बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ हर रविवार को भी निश्चित अवकाश होता है.

यहां आज बंद है बैंक

कनकदास जयंती कर्नाटक राज्य में एक क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश है जो 16वीं शताब्दी के कवि-संत, संगीतकार और दार्शनिक कनकदास की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह आमतौर पर हिंदू महीने कार्तिक के 18वें दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर नवंबर में पड़ता है. यह दिन पूरी तरह से उन्हें समर्पित है और साहित्य, संगीत और समानता की उनकी शिक्षाओं में उनके योगदान का सम्मान करता है. इस वर्ष, संत कनकदास की जयंती 8 नवंबर को मनाई जा रही है. ये उनकी 525वीं जयंती है. इसलिए, बेंगलुरु में सरकारी कार्यालय, स्कूल और बैंक बंद रहेंगे.

नवंबर में बैंकों की छुट्टियां 

भारतीय रिजर्व बैंक की जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, नवंबर 2025 में अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 10 से 13 दिन बैंक बंद रह सकते हैं.

  • पूरे देश में लागू होने वाली छुट्टियां
तारीखदिनछुट्टी की वजह
2 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
8 नवंबरदूसरा शनिवारसाप्ताहिक अवकाश
9 नवंबर रविवारसाप्ताहिक अवकाश
16 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
22 नवंबरचौथा शनिवारसाप्ताहिक अवकाश
23 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
30 नवंबररविवार साप्ताहिक अवकाश
  • क्षेत्रीय छुट्टियां
तारीखदिन छुट्टी की वजहकिन राज्यों/शहरों में अवकाश रहेगा
1 नवंबरशनिवारकर्नाटक राज्योत्सव / इगास-बगवालकर्नाटक, उत्तराखंड
5 नवंबर बुधवारगुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमालगभग पूरे देश में
6 नवंबरगुरुवारनोंग्क्रेम नृत्यमेघालय (शिलांग)
7 नवंबरशुक्रवारवांगला फेस्टिवलमेघालय (शिलांग)
8 नवंबरशनिवारकनकदास जयंतीकर्नाटक 
11 नवंबरमंगलवारल्हाबाब दुचेनसिक्किम

छुट्टियों के दिनों में बैंक की ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी. चेक जमा करने या नकद निकालने जैसे जरूरी कामों को छुट्टियों से पहले ही निपटा लें.

Featured Video Of The Day
Delhi: Rithala Metro Station के पास लगी भयंकर आग, कई घर जलकर खाक | Massive Fire