Bank Holidays In February 2023: जानें फरवरी में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

List of Bank Holidays in February 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से फरवरी महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी गई हैं. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, नए साल के दूसरे महीने यानी फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bank Holidays in February 2023 List: फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली:

Bank Holidays In February 2023:  नए साल 2023 (New Year 2023) के पहले महीने यानी जनवरी 2023 को खत्म होने में लगभग हफ्ते भर का समय रह गया है. जिसके बाद फरवरी 2023 की शुरुआत होगी. फरवरी का यह महीना 28 दिन का होनेवाला है. इस महीने  में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि सहित कई दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से फरवरी महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी गई है. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, नए साल के दूसरे महीने यानी फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे.

इस महीने में अगर आपके पास बैंकों से जुड़े कोई जरूरी काम अटके  हैं तो उन्हें फटाफट निपटा लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी तो आपको बैंकिंग से जुड़े काम को निपटाने में दिक्कतें आ सकती हैं. अगले महीने यानी फरवरी में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. 

यहां हम आपको जनवरी में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays February 2023के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे देखकर आप जल्द से जल्द बैंक से जुड़े सभी काम निपटा सकते हैं.

Advertisement

फरवरी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:

  • 5 फरवरी 2023 - रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.
  • 11 फरवरी 2023-  दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 फरवरी 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.
  • 19 फरवरी 2023-  रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.
  • 25 फरवरी, 2023- महीने के चौथे शनिवार के मौके पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 26 फरवरी, 2023-  रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.

इसके अलावा फरवरी में अलग-अलग त्योहारों के मौके पर राज्य स्तर पर भी बैंक बंद रखने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में...

Advertisement
  • 15 फरवरी 2023 -  Lui Ngai Ni के मौके पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे
  • 18 फरवरी, 2023 - महाशिवरात्रि के अवसर पर  बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी, 2023 -  स्टेट डे के मौके पर आइजॉल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 फरवरी, 2023- लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

हालांकि, आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद इन दिनों में ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं. बैंकों की छुट्टियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?